सिरोही. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को सिरोही के आबू रोड दौरे पर रहे. उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के मुख्यालय शांतिवन में आयोजित स्वर्णिम राजस्थान कार्यक्रम में शिरकत की. इसके पूर्व संस्थान की ओर से लगाई गई गोकुल गांव-सर्वांगीण विकास अभियान, जल जन अभियान और श्रीअन्न मिलेट्स अभियान प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पेपर लीक मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा. जरूरत पड़ी तो सीबीआई जांच भी करवाई जाएगी.
ईआरसीपी मुद्दे का हल किया :सीएम ने कहा कि पुरानी सरकार में 17 पेपर लीक हुए. जिसने भी पेपर लीक किए हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा. इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. आवश्यकता होगी तो सीबीआई से भी इसकी जांच करवाएगी. सरकार भू माफियों और खनन माफियों पर नकेल कसेगी. राजस्थान में इनको कोई स्थान नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि गैंगस्टर को पकड़ने का काम शुरू हो गया है. 450 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया था, वो पूरा किया. भाजपा सरकार ने ईआरसीपी मुद्दे का हल किया. डायमंड हॉल में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था ने लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा, समृद्धि, संस्कृति में उत्कर्ष के लिए एक मुहिम छेड़ी है. श्रीअन्न को कैसे बचाया जा सकता है. इसके लिए संस्था ने अभियान शुरू किया है. इससे निश्चित रूप से लोगों को मिलेट्स के बारे में जानकारी मिलेगी.
पढ़ें. सीएम ने गहलोत पर कसा तंज, बोले-जोधपुर तो नागौर के पास में है, कर्जा माफ हुआ क्या ?