राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिवंगत एएसआई सुरेंद्र सिंह के गांव पहुंचे सीएम भजनलाल, श्रद्धांजलि के बाद परिजनों से की मुलाकात - CM PAYING TRIBUTE TO ASI

दिवंगत एएसआई सुरेंद्र सिंह के गांव पहुंच सीएम भजनलाल ने की परिजनों से मुलाकात. हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन.

CM PAYING TRIBUTE TO ASI
श्रद्धांजलि के बाद परिजनों से की मुलाकात (ETV BHARAT Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 7:52 PM IST

बहरोड : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को नीमराणा के काठ का माजरा पहुंचे, जहां उन्होंने बीते 11 दिसंबर को सीएम काफिले में ड्यूटी के दौरान एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत पर परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त किया. साथ ही दिवंगत एएसआई की तस्वीर पर पुष्प अर्पित उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर शोक सभा में मौजूद एएसआई के पिता पूर्व सैन्य अधिकारी कैप्टन रोहिताश्व ओला और अन्य परिजनों से मिलकर एसएआई सुरेंद्र सिंह की मौत पर गहरा दुख जताया.

वहीं, इस दौरान परिजनों ने सीएम को अपनी मांगों का पत्र सौंपा, जिसे सीएम ने पढ़कर परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. हालांकि, सीएम ने इस दौरान मांगों को लेकर कोई घोषणा नहीं की. इस बीच सीएम दिवंगत एएसआई सुरेंद्र सिंह की पत्नी सविता, पुत्र आकाश और पुत्री कोमल से मिलने के लिए उनके कमरे में भी गए.

इसे भी पढ़ें -ASI की पत्नी का सीएम पर बड़ा आरोप- उन्हें बचाते शहीद हुए पति, फिर भी वो मिले तक नहीं

इसके बाद सीएम वहां से सीधे नीमराणा के औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि उद्योगपतियों को कोई परेशानी न हो, इसका अधिकारी पूरा ख्याल रखें. साथ ही नीमराणा के लिए 150 करोड़ रुपए का बजट अलग से देने की घोषणा की, जिससे पानी, सड़क और सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो सके. आगे उन्होंने उद्यमियों से कहा कि कंपनी के अंदर तो सफाई होती है, लेकिन बाहर गंदगी फैली रहती है. ऐसे में आप सभी का दायित्व है कि कंपनी के बाहर भी सफाई सुनिश्चित करें.

इस दौरान वन व पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा, बहरोड विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहित यादव, तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, विराट नगर विधायक कुलदीप धनखड़, जिला प्रमुख बलबीर सिंह छिल्लर, मुंडावर के पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, किशनगढ़ बास के पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, एडवोकेट बस्तीराम यादव, भाजपा जिला मंत्री नीलम यादव, पूर्व प्रधान शम्मी चौधरी, पूर्व जिला पार्षद देशराज खरेरा, पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद गुर्जर समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details