राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

युवा और खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा, सीएम बोले- युवा प्रदेश की आर्थिक समृद्धि के इंजन - PRE BUDGET DISCUSSIONS

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा और खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा की. युवाओं को आर्थिक समृद्धि का इंजन बताया.

Pre Budget Discussions
मुख्यमंत्री की युवाओं के साथ बजट पूर्व चर्चा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 21, 2025, 8:03 PM IST

जयपुर:वित्त वर्ष 2025-26 के बजट को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवा और खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा कर सुझाव लिए. सीएम ने कहा कि युवा प्रदेश की आर्थिक समृद्धि के इंजन है. सरकार युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए पर्याप्त अवसर दे रही है, जिससे वे देश और प्रदेश की प्रगति में भी अपना अहम योगदान दे सकें.

उन्होंने कहा कि सरकार युवा एवं खेल प्रतिनिधियों के सभी सुझावों पर विचार कर उन्हें बजट में यथासंभव शामिल करेगी, ताकि 'आपणो अग्रणी राजस्थान' का सपना साकार किया जा सके. मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के खेल परिदृश्य में अभूतपूर्व बदलाव आया है. खेलो इंडिया और फिट इंडिया जैसे मूवमेंट से देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिला है. भारतीय ओलंपिक संघ ने 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी को लेटर ऑफ इंटेंट भी भेजा है. भारत के खिलाड़ी अब विश्व भर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं.

पढ़ें: सीएम का बजट पूर्व संवाद: उद्योग एक्सपर्ट बोले- व्यापारिक माफिया बढ़ गए हैं, प्रतिबंध लगाएं

सीएम ने कहा कि राजस्थान खेलों के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. नई खेल नीति, खेलो राजस्थान, यूथ गेम्स का आयोजन, राजस्थान टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम, मिशन ओलंपिक 2028, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फोर स्पोर्ट्स जैसे निर्णयों से प्रदेश में खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए समुचित अवसर मिल रहे हैं. राज्य के हर जिले में खेल से संबंधित सुविधाओं का विकास करने के लिए एक जिला-एक खेल की योजना शुरू की गई हैं, जिससे जिले में अन्य खेलों के साथ एक विशेष खेल को भी बढ़ावा मिलेगा.

राज्य के खिलाड़ी दुनिया में बना रहे पहचान: मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि हमारे युवा खिलाड़ी दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं. इस बार पेरिस पैरालंपिक में प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा स्वर्ण, कांस्य सहित कुल 3 पदक जीते. राज्य सरकार ने मेडल जीतने वाले तीनों खिलाड़ियों को पांच-पांच करोड़ रुपए की राशि प्रदान कर उनका सम्मान और उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि यह बेहद गर्व का विषय है. भारत सरकार द्वारा दिव्यकृति सिंह राठौड़ को अर्जुन पुरस्कार और पैरा-एथलेटिक्स प्रशिक्षक महावीर सैनी को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मुख्यमंत्री ने खो-खो वर्ल्ड कप में विजेता भारतीय टीम को तथा उस टीम में शामिल राजस्थान की बेटी निर्मला भाटी को जीत की बधाई दी.

यह भी पढ़ें: बजट पूर्व संवाद : सीएम बोले- हर तीन महीने में करेंगे मीटिंग, हारा हुआ प्रत्याशी विधायक समान

बनेगी नई युवा नीति: सीएम ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए नई युवा नीति तैयार की जा रही है. हमने हाल ही में राजस्थान युवा महोत्सव 2024-25 आयोजित किया था. इसमें करीब 2 लाख युवा जुड़े. इस महोत्सव से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी क्षमता को पहचानने का बेहतरीन मंच मिला. उन्होंने कहा कि युवाओं को काउंसलिंग और मार्गदर्शन के लिए संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं.

सरकार का युवाओं के समग्र विकास पर ध्यान: बैठक में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार युवाओं के समग्र विकास पर ध्यान दे रही है. राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. राज्य सरकार उन्हें आगे बढ़ने के समुचित अवसर देगी.

ये आए सुझाव: बैठक में युवा एवं खेल से जुड़े प्रतिनिधियों ने सिंथेटिक ट्रैक की संख्या बढ़ाने, दिव्यागों के लिए गाइडलाइन, युवा संवाद केन्द्र, खेल विभाग में भर्ती, महिला सुरक्षा, कौशल विकास, महिलाओं के लिए आत्मरक्षा शिविर, खेल के कोचों की संख्या बढ़ाने, स्कूल ओलम्पियाड का आयोजन सहित विभिन्न विषयों पर सुझाव दिए. बैठक में इन्टरनेशनल ओलम्पियन, द्रोणाचार्य एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता, क्रीड़ा भारती, यूथ आइकन अवॉर्ड सहित विभिन्न खेलों एवं युवा संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details