भरतपुर : दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया. उन्होंने करीब एक घंटे तक घना के अलग अलग ब्लॉक में पक्षियों की अठखेलियां देखीं. साथ ही उद्यान में पानी की उपलब्धता की जानकारी ली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घना निदेशक को पर्यटकों से संबंधित सुविधाओं में और विस्तार करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार सुबह करीब 7 बजे केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे. उद्यान के बैरियर से वॉच टावर तक पैदल चलकर उद्यान और अलग-अलग पक्षियों के बारे में जानकारी ली. इस बार उद्यान को पांचना बांध से मिले भरपूर पानी की वजह से होने पक्षियों की संख्या और पर्यटन पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर भी चर्चा की. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव और घना निदेशक मानस सिंह को उद्यान में आने वाले पर्यटकों को उद्यान के साथ ही भरतपुर जिले के सभी ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों की जानकारी से संबंधित ब्रोसर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए. साथ ही पर्यटन सहज तरीके से उद्यान घूम सकें, इससे संबंधित सुविधाओं में विस्तार के बारे में भी कहा.