राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामाजिक सरोकार के कार्यों में जन-सहभागिता जरूरी - मुख्यमंत्री भजनलाल - CM inaugurated PHC - CM INAUGURATED PHC

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार शाम को बीकानेर दौरे पर पहुंचे. दिल्ली से विशेष विमान से मुख्यमंत्री सीधे नाल एयरपोर्ट पहुंचे. नोखा के मूलवास सीलवा में संत दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया.

सीएम ने किया पीएचसी का लोकार्पण
सीएम ने किया पीएचसी का लोकार्पण (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 29, 2024, 7:13 AM IST

बीकानेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार जन-जन तक मूलभूत चिकित्सा सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि आमजन को घर के नजदीक ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो सके, इसके लिए स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है. रविवार को बीकानेर के मूलवास-सिलवा में संत दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक सरोकार के तहत कुलरिया परिवार की ओर से निर्मित करवाया गया यह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थानीय क्षेत्र और आमजन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा. संत दुलाराम ने गौ सेवा एवं समाज सेवा को अपने जीवन का मंत्र बनाकर करूणा और परोपकार की भावना को जगाया. उनकी स्मृति में यह पीएचसी उनके आदर्शों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और कार्यों का सार्थक सम्मान है. उन्होंने कहा कि पीएचसी को सीएचसी बनाने के सामाजिक सरोकार के कार्य में सरकार भी पूर्ण सहभागिता निभाएगी.

मिल रही सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवा : मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ध्येय है कि आमजन को सस्ती एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं सुगमता पूर्वक उपलब्ध हो और कोई भी गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहे. देशभर में स्वास्थ्य ढांचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण भी किया जा रहा है.

पढ़ें: अग्निवीरों को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा, राजस्थान पुलिस, जेल प्रहरी समेत इन भर्तियों में मिलेगा आरक्षण

एक पेड़ मां के नाम’ अभियान सामाजिक सरोकार की अहम कड़ी :मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामाजिक सरोकारों के तहत देश में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया है. उन्होंने सबसे पहले ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरूआत की, जिससे स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता आई. महिला लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान प्रारंभ किया. उन्होंने कहा कि 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरूआत की. इसी क्रम में राजस्थान में भी पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 7 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेश में मां अमृता देवी और उनके सहयोगियों का बलिदान वृक्षों के संरक्षण की अनूठी मिसाल है.

आमजन सामाजिक सरोकारों में निभाएं सहभागिता (फोटो ईटीवी भारत बीकानेर)

बजट में विकास कार्यों की हुई शुरूआत : मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र के वादों को पूरा किया जा रहा है. 8 करोड़ आमजन के लिए परिवर्तित बजट 2024-25 के माध्यम से सम्पूर्ण प्रदेश में समान विकास के लिए विकास कार्यों की घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने कहा कि 10 जुलाई को बजट पेश होने के बाद उसे धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए तुरंत प्रभाव से जिलों के प्रभारी मंत्रियों और सचिवों ने कार्य प्रारंभ कर दिया और विकास कार्यों की शुरूआत हो चुकी है.

पढ़ें: विकसित भारत की तर्ज पर तैयार हो रहा विकसित राजस्थान-2047 का रोडमैप, बजट में लिए 10 संकल्प: सीएम भजनलाल

आमजन सामाजिक सरोकारों में निभाएं सहभागिता :मुख्यमंत्री ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय संकल्प के माध्यम से केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाएं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के कल्याण के लिए संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हमारे कुछ नागरिक कर्तव्य होते हैं इसलिए जरूरतमंद को इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मदद अवश्य करें. विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए उन्होंने आमजन से सामाजिक सरोकारों के कार्यों में जन सहभागिता को और अधिक बढ़ाने की अपील की.

केंद्रीय मंत्री शेखावत और मेघवाल भी रहे साथ : मुख्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण के पश्चात निःशुल्क दवा केन्द्र एवं वार्डों का अवलोकन कर परिसर में ही पौधारोपण किया तथा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से भामाशाह कुलरिया परिवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विधायक जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, सुशीला डूडी, क्षेत्र प्रचारक निंबाराम, साधु-संतों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, संत श्री दुलाराम कुलरिया के परिजन एवं बड़ी संख्या आमजन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details