यूपी/जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का धुआंधार प्रचार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को पहले वो दिल्ली में आप पार्टी पर बरसे और फिर उसके बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. सीएम ने पहले लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इंडी गठबंधन और तृणमूल कांग्रेस पर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इन्होंने तुष्टिकरण की सभी पराकाष्ठाएं पार कर पिछड़े वर्ग के आरक्षण का हक मुस्लिम को देने का महापाप किया है. इसके बाद देवरिया में लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि त्रिपाठी के समर्थन में युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण के जरिए देश को गर्त में धकेला है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश के सामर्थ्य को मजबूत किया है.
परिवारवाद के प्रतीक :मुख्यमंत्री भजनलाल कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के हाईकमान परिवारवाद के प्रतीक हैं, जिन्होंने केवल परिवारजनों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए कार्यकर्ताओं और नेताओं के सपनों को छीना है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 118 मुस्लिम जातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर इन्हें असंवैधानिक रूप से आरक्षण देने का महापाप किया है. कलकत्ता हाइकोर्ट ने ऐतिहासिक निर्णय देते हुए 2010 से 2024 तक मुसलमानों को जारी सभी ओबीसी प्रमाणपत्रों को रद्द कर दिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इस निर्णय को मानने से इन्कार कर लोकतंत्र और न्यायिक व्यवस्था की गरिमा को धूमिल करने का काम कर रही है. उनकी इस अराजकतावादी राजनीति का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता लोकसभा चुनाव में दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्नाटक में भी पिछडे़ वर्ग के आरक्षण में मुस्लिम जातियों को शामिल कर संविधान का अपमान किया है.
मोदी लाए राजनीति में बड़ा बदलाव :सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के युवराज राहुल गांधी और अखिलेश यादव 2017 में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में गठबंधन कर मैदान में उतरे थे. जैसे ही नतीजे आए उन्होंने हथियार डाल दिए. इस लोकसभा चुनावों में भी इतिहास फिर दोहराया जाएगा और कांग्रेस के युवराज और समाजवादी मुखिया को करारी हार मिलेगी. उन्होंने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में सभी क्षेत्रों के परिर्वतन आने के साथ ही राजनेताओं के व्यवहार में भी बड़ा बदलाव आया है. अब नेता कुर्ते के ऊपर जनेऊ पहनने और मंदिर जाने लग गए हैं. उत्तर प्रदेश की जनता लोकसभा चुनावों में मोदी-योगी के कार्यों पर ही मुहर लगा रही है.