राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने मंत्रियों के संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट', कहा-पहले सच्चाई को गलत तरीके से परोसा गया - CM WATCHED THE SABARMATI REPORT

सीएम भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ गुरुवार को गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी.

CM Watched the Sabarmati Report
सीएम ने मंत्रियों के संग देखी 'द साबरमती रिपोर्ट' (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2024, 10:36 PM IST

जयपुर: राजस्थान में भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को टैक्स फ्री करने के साथ सीएम भजनलाल ने मंत्रिमंडल के साथ जवाहर सर्किल स्थित सिनेमा में मूवी देखी. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, मंत्री, विधायक और संगठन से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे. मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, हीरालाल नागर, केके विश्नोई, मंजू बाघमार सहित कई विधायक फिल्म देखने पहुंचे. कल यानी शुक्रवार को इसी फिल्म को जयपुर सांसद मंजू शर्मा भी पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ देखेंगी.

'द साबरमती रिपोर्ट' मूवी को देख क्या बोले सीएम (ETV Bharat Jaipur)

झूठ परोसा गया: मूवी देखने के बाद सीएम ने कहा कि पूर्व के समय जो घटना हुई थी, उसे लेकर झूठ परोसा गया था. लेकिन इस फिल्म में सत्य को उजागर किया गया है. कांग्रेस ने हमेशा भ्रम फैलाने की कोशिश की और जनता को गुमराह किया, लेकिन अब जनता ने उनके इस झूठ को बेनकाब कर दिया है. आज मैं अपने साथियों के साथ फिल्म देखने आया हूं. सीएम, मंत्री और विधायकों के लिए फिल्म का स्पेशल शो रखा गया था.

पढ़ें:गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री, एक्टर विक्रांत ने जताया आभार

प्रदेश में मूवी टैक्स फ्री: बता दें कि गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को सीएम भजनलाल शर्मा ने टैक्स फ्री करने की जानकारी बुधवार को सोशल मीडिया पर दी थी. इस दौरान सीएम ने कहा था कि हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है. यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत (तोड़ मरोड़ कर पेश) करने का गलत प्रयास किया. यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है. उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक, मिथ्या नरेटिव का भी खंडन करती है. इस दुर्भाग्यपूर्ण, हृदयविदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details