जयपुर. जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री निवास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता के बीच जाकर समस्याओं का समाधान करने का आह्वान किया.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी के साथ ही समाज और देश के लिए समर्पित होता है. समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाना और जरूरतमंद की मदद करना ही उसके जीवन का उद्देश्य होता है, इसलिए उसे सम्मान मिलना चाहिए. उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें याद करते हुए कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे. जिन्होंने देशभर में आजादी की अलख जगाई और अपना पूरा जीवन मां भारती को समर्पित कर दिया. उन्होंने राष्ट्र को सर्वोपरि रखते हुए कश्मीर मुद्दे पर तत्कालीन कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया और जनसंघ का गठन किया.
पढ़ें:बलिदान दिवस पर भाजपा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद, सीपी जोशी ने कांग्रेस पर बड़ा प्रहार - BJP Celebrated Balidan Diwas
भाजपा ने पूरा किया कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा:मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कश्मीर से धारा 370 हटाने का वादा किया था और सरकार बनने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए धारा 370 को खत्म कर दिया. सीएम ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने में मदद करें.
पढ़ें:सीएम भजनलाल बोले- पिछली सरकार ने बिना सुविधाओं के अंधाधुंध खोले महाविद्यालय, अब हम करेंगे रिक्त पदों पर नियुक्ति - CM Bhajanlal Big Statement
नवनिर्माण का उद्घाटन हो कार्यकर्ता के हाथ से:उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से पार्टी और समाज के लिए कार्य करता है. क्षेत्र में होने वाले नवनिर्माण का उद्घाटन भी कार्यकर्ता के हाथों से ही होना चाहिए. इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रकाश तिवाड़ी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.
पढ़ें:राजस्थान की धरती को सूर्य ताप से बचाने के लिए 8 अगस्त को मनाया जाएगा अमृत पर्यावरण महोत्सव, लगाए जाएंगे करोड़ों पौधे - Amrit Paryavaran Mahotsav
मां के साथ लगाया बिल्व का पौधा:प्रदेश में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री आवास पर अपनी मां गोमती देवी के साथ बिल्व का पौधा लगाया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेड़ हमारे परम मित्र हैं और हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, मिट्टी के कटाव को रोकते हैं और पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के साथ ही पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखते हैं.
पीएम मोदी ने किया था अभियान का आगाज: उल्लेखनीय है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया था. उन्होंने नई दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाते हुए देशवासियों से आग्रह किया था कि वे सभी अपनी माताजी के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं. भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करें और पर्यावरण को स्वच्छ व हरा-भरा रखने में योगदान दें.