जयपुर. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपनी सादगी और साधारण व्यवहार के रूप में एक अलग पहचान बना रहे हैं. कभी अचानक आम जनता के बीच पार्क में मॉर्निंग वॉक करने, तो कभी बिना सरकारी लवाजमे के रैन बसेरों में आम जनता को कंबल वितरित करने चले जाते हैं. एक बार फिर सीएम का सादगीपूर्ण चेहरा आज सांगानेर में सामने आया है. सीएम एक कार्यक्रम के बाद वापस लौट रहे थे, तो पास में स्ट्रीट वेंडर के पास पहुंच गए और उनके हाल-चाल जाने. इतना ही नहीं इस दौरान सीएम भजनलाल ने थड़ी पर चाय का लुत्फ भी उठाया.
अचानक चाय की दुकान पर पहुंचे सीएम :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अमृत भारतीय स्टेशन योजना के कार्यक्रम के समापन के बाद अपने आवास के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने अचानक अपने काफिले को पास में ही वेंडर के पास रुकवाया और सीएम स्वयं उनके पास पहुंच गए. सीएम ने स्ट्रीट वेंडर से बात की, उसका नाम पूछा और उसके हाल-चाल के बारे में पूछा. इसके बाद सीएम ने वहां पर बैठकर चाय बनवाई और चाय का लुत्फ उठाया.