दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सीएम आतिशी ने मुकुंदपुर में स्कूल की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन, बोलीं- बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा - ATISHI INAUGURAT SCHOOL BUILDING

दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में CM ने स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस बिल्डिंग में 36 नए कमरे बनवाए गए हैं.

मुकुंदपुर मैं स्कूल की नई बिल्डिंग बनकर तैयार,CM ने किया उद्घाटन
मुकुंदपुर मैं स्कूल की नई बिल्डिंग बनकर तैयार,CM ने किया उद्घाटन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 17, 2024, 4:29 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा में मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने पिछले 10 सालों में शिक्षा जगत के लिए किए गए कामों को गिनवाया. साथ ही प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों की तुलना करते हुए दिल्ली में सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था होने का दावा किया गया.

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के नामी प्राइवेट स्कूल से शिक्षा ली है, लेकिन वहां पर भी भूगोल की लैब नहीं थी. हमने कभी यह सोचा भी नहीं था कि इस सरकारी स्कूलों में भूगोल की लैब होगी, लेकिन आम आदमी पार्टी ने ऐसा करके दिखाया. इस स्कूल के नए 36 कमरे बने. इससे मुकुंदपुर बुराड़ी और आसपास के क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा और एक अच्छी शिक्षा बच्चों को मिल सकेगी.

सीएम आतिशी ने शिक्षा के क्षेत्र में किए हुए कामों को जनता के बीच रखा (ETV BHARAT)

आपको बता दें कि जनता विहार के इस स्कूल में बच्चे ज्यादा होने के चलते शिक्षा ठीक तरीके से ग्रहण नहीं कर पा रहे थे. इसको देखते हुए स्थानीय विधायक संजीव झा ने शिक्षा मंत्री द्वारा इस स्कूल के प्रांगण के एक और नई बिल्डिंग बनाने का टेंडर पास कराया. इस इमारत को तैयार कर आज स्कूल प्रशासन को सौंप दिया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि के साथ ही बच्चे खुश नजर आ रहे हैं.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों जैसी सुविधा प्राइवेट स्कूलों में नहींं -सीएम आतिशी (ETV BHARAT)

स्कूल की नई बिल्डिंग में 36 नए कमरे बनाए गए हैं. इस स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए भूगोल की लैब भी बनाई गई है. इस स्कूल से मुकुंदपुर बुराड़ी और आसपास के बच्चों को सीधा फायदा मिलेगा. इस दौरान बुराड़ी से आप विधायक संजीव झा भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details