दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

BJP नेताओं के झुग्गी प्रवास पर आतिशी का हमला, बोलीं- 'जहां प्रवास करते हैं वहीं झुग्गी तुड़वा देते हैं' - CM ATISHI TARGETS BJP OVER JHUGGIS

सीएम आतिशी का बीजेपी पर हमला, कहा- जिसके घर प्रवास के लिए जाते हैं उसी घर को तुड़वा देते हैं

बीजेपी नेताओं के झुग्गी प्रवास पर आतिशी ने बोला हमला
बीजेपी नेताओं के झुग्गी प्रवास पर आतिशी ने बोला हमला (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली:विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी नेताओं के झुग्गी बस्तियों के दौरे पर मुख्यमंत्री आतिशी ने सवाल उठाए हैं. सोमवार को पार्टी कार्यलय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि बीजेपी के नेता दिल्ली के अलग-अलग झुग्गी- झोपड़ी में जा रहे हैं. उनके साथ उठ रहे हैं, बैठ रहे हैं, बातचीत कर रहे हैं, फोटो खिंचवा रहे हैं. वह दिखाना चाह रहे हैं कि वो दिल्ली की झुग्गियों में रहने वालों की कितनी चिंता करते हैं और उनके लिए काम करना चाहते हैं, लेकिन आज दिल्ली की अलग-अलग झुग्गियों में रहने वाले अपने भाइयों और बहनों से कहना चाहूंगी कि भारतीय जनता पार्टी के इस दिखावे में मत आएं.

जिस झुग्गी में ठहरते हैं उसे ही बाद में तुड़वा देते हैं

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले भाई और बहनों से अपील है कि सलवार, कमीज, शॉल कोई बांटता हैं तो वह ले लो. लेकिन उनको वोट मत देना. उनको वोट मत देना क्योंकि सलवार कमीज, शॉल से और 500 रुपये से 5 साल का गुजारा नहीं चलता है. 5 साल का गुजारा चलता है तो वह है अरविंद केजरीवाल के काम से चलता है. आतिशी बोलीं भारतीय जनता पार्टी जो आज ड्रामा कर रही है यह भारतीय जनता पार्टी की सच्चाई नहीं है. भारतीय जनता पार्टी की सच्चाई झुग्गी वालों को लेकर समझना बहुत जरूरी है. सबसे पहले जिस झुग्गी में भारतीय जनता पार्टी वाले जाते हैं, कभी सम्मान यात्रा के नाम से, कभी रात्रि प्रवास के नाम से, जिस-जिस झुग्गी में वह रात बिताते हैं, उस झुग्गी को कुछ महीने बाद तोड़ने आ जाते हैं. इसके सैकड़ो उदाहरण दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में मिले हैं.

उन्होंने कहा कि सुंदर नगरी की जिन झुग्गी में भारतीय जनता पार्टी के नेता इसी तरह रात्रि प्रवास करने आए थे. उन्होंने वहां पर खाना खाया, वहां के बच्चों के साथ लूडो, कैरम खेलते हुए फोटो खींचे, अपने सोशल मीडिया पर डाली और तीन महीने बाद कड़ाके की सर्दी में कोर्ट से स्पेशल परमिशन लेकर सुंदर नगरी की झुग्गियों को तोड़ दिया. कड़ाके की ठंड में बच्चों की परीक्षाएं चल रही थी, परिवारों के पास रहने के लिए जगह नहीं थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने उन झुग्गी को तोड़ दिया, जहां पर कुछ महीने पहले वह प्रवास करने गए थे.

लोगों ने की वोटर लिस्ट से नाम हटाने की शिकायत

आतिशी ने कह कि जब यह भाजपा वाले वहां रहने जाते हैं तो इन झुग्गी में रहने वालों की लिस्ट बनती हैं. जिन-जिन के नाम और नंबर लिखती है उनके वोट कटवाने का काम करती है. हमने यह शाहदरा के अंबेडकर बस्ती में देखा. कुछ दिन पहले बस्ती के कई सारे लोग हमारे पार्टी कार्यालय आए और इन्होंने वोट कटवाने की जानकारी दी. उन्होंने यह सब दिखाया और कहा कि वह सालों से अंबेडकर बस्ती में रहते हैं. बताया कि भारतीय जनता पार्टी वाले आए थे, हमारा नाम नंबर लेकर गए थे और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी वालों ने उन लोगों के जिनके साथ खाना खाया. जिनके साथ फोटो खिंचवाई है. उनके नाम वोटर लिस्ट से कटवा दिए. उनका लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिया गया.

इसके अलावा आतिशी ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूसा इंस्टीट्यूट में एक कार्यक्रम में गए थे. दिल्ली में उस रूट पर कई जगह है जहां झुग्गियां हैं. केंद्र सरकार ने क्या किया, वहां पर उन झुग्गियों को कपड़े से ढक दिया कि कोई उन्हें देख ना पाए. भारतीय जनता पार्टी ने जी-20 के समय भी यही किया था. झुग्गियों को ढक दिया था. पुलिस वाले बाहर खड़े कर दिए थे. ताकि लोग अपने घरों से बाहर न निकले. यह है भारतीय जनता पार्टी की सच्चाई. वह झुग्गियों में रहने वाले हमारे भाइयों और बहनों को अछूत मानते हैं. भारतीय जनता पार्टी वाले इन्हें अपने आसपास देखना नहीं देना चाहते हैं. इसीलिए बहुत जरूरी है कि हमारे झुग्गी में रहने वाले भाई बहन भारतीय जनता पार्टी के बहकावे में ना आए. कल शाम को पीरागढ़ी कैंप में भारतीय जनता पार्टी वाले आए थे. ट्रक भर कर सलवार, कमीज महिलाओं को देने. अभी वह पैसा भी लेकर आएंगे. वह पैसा भी बाटेंगे, वह बहुत कुछ और बाटेंगे. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले भाई और बहनों से अपील है कि सलवार कमीज बांटतें हैं तो वह ले लो. लेकिन उनको वोट मत देना.


ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोट बैंक को साधने नेताओं ने गुजारी झुग्गियों में रात

ये भी पढ़ें-'जहां झुग्गी वहीं मकान' नीति में बड़ा बदलाव, LG ने दी प्रस्ताव को मंजूरी, पढ़िए क्या कुछ है नया?

ABOUT THE AUTHOR

...view details