दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में आज सड़क पर उतरेगी AAP सरकार, दीपावली तक गड्ढा मुक्त होगी राजधानी - PWD Construction in Delhi - PWD CONSTRUCTION IN DELHI

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने टूटी सड़कों को लेकर बड़ा ऐलाना किया है. सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए सोमवार सुबह 6 बजे सीएम आतिशी सहित सभी मंत्री सड़कों पर उतरेंगे. सभी नेता 1400 किलोमीटर की सड़क का निरीक्षण करेंगे. सभी मंत्रियों को इस के लिए अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

delhi news
सीएम आतिशी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 29, 2024, 3:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 7:11 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लोगों को अक्टूबर के अंत तक टूटी सड़कों से निजात मिल जाएगी. इसको लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी मंत्री विधायकों और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ दिल्ली में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कहां पर सड़क का पुनर्निर्माण करना है? कहां पर पैच वर्क करना है? यह निश्चित किया जाएगा. अक्टूबर के अंत तक लोगों को दिल्ली में टूटी सड़कों से निजात मिल जाएगी.

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जगह-जगह दिल्ली में सड़कों का निरीक्षण किया और मुझे पत्र लिखकर सड़कों को ठीक करने की मांग की थी. इसको लेकर रविवार को दिल्ली सचिवालय में सभी मंत्रियों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई. बैठक में निर्णय लिया गया है कि सोमवार सुबह 6:00 बजे से सभी मंत्री अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय विधायकों और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण करेंगे. सभी को अलग-अलग हिस्से में निरीक्षण की जिम्मेदारी दी गई है.

सीएम आतिशी (ETV Bharat)

मंत्रियों को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेदारी:आतिशी ने कहा कि वह खुद ग्राउंड पर जाएंगी. उन्होंने साउथ और साउथ ईस्ट जिला की जिम्मेदारी ली है. सौरभ भारद्वाज ने ईस्ट दिल्ली की जिम्मेदारी ली है. गोपाल राय ने नॉर्थ ईस्ट की जिम्मेदारी ली है और कैलाश गहलोत ने वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली की सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी ली है. इमरान हुसैन ने केंद्रीय और नई दिल्ली में सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी ली है. मंत्री मुकेश अहलावत ने नॉर्थ और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली में सड़कों के निरीक्षण की जिम्मेदारी ली है. एक-एक मीटर सड़क का निरीक्षण कर उसे ठीक कैसे किया जा सकता है? इस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से बातचीत कर कार्य योजना तैयार की जाएगी.

दीपावली तक गड्ढा मुक्त सड़क: मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली के अंदर पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली 1400 किलोमीटर सड़कों के एक-एक मीटर का निरीक्षण किया जाएगा. एक हफ्ते में निरीक्षण के तुरंत बाद सभी सड़कों के रिपेयर का काम शुरू कर दिया जाएगा. अक्टूबर में पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर सड़कों को रिपेयर करने का टारगेट रखा गया है. ऐसे में हम उम्मीद करते हैं कि दीपावली तक गड्ढा मुक्त सड़क के दिल्ली वालों को दे पाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली वाले टूटी सड़कों से परेशान हैं. जल्द ही लोगों को टूटी सड़कों से निजात मिल जाएगी.

ये भी पढ़ें:'दिल्ली में बढ़ रहा अपराध, LG दूसरे कामों में बिजी' पुलिस के रिक्त पदों पर बोले सौरभ भारद्वाज

ये भी पढ़ें:दिल्ली में ड्यूटी पर तैनात सिपाही को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 10 मीटर तक घसीटा, मौत

Last Updated : Sep 30, 2024, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details