नई दिल्ली: अगले सप्ताह से शराब नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल, दो-दो मंत्रियों को बुलाकर रिव्यू मीटिंग लेंगे. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे, जिससे जनता को किसी तरीके की परेशानी न आए. उन्होंने यह संदेश भेजा है कि जेल से बाहर आने के बाद वह महिलाओं को 1000 की सम्मान राशि के रूप में देने का वादा भी पूरा करेंगे.
दरअसल, सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पाठक ने बताया, 'हम लोगों ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि आप कैसे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह ठीक हैं और संघर्ष के लिए तैयार हैें. उन्होंने बार-बार पूछा कि दिल्ली के लोगों को कोई समस्या तो नहीं हैं. साथ ही पूछा की लोगों को बिजली फ्री तो मिल रही है न और स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक सही तरीके से चल रहे हैं. हमने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है, तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आई.'
संदीप पाठक ने आगे बताया, 'सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगले सप्ताह से वह अलग-अलग विभागों के दो-दो मंत्रियों को बुलाएंगे और उनके विभागों के कार्य का रिव्यू करेंगे. साथ ही काम कैसा चल रहा है, इसके आधार पर दिशा-निर्देश देंगे.' पाठक ने आगे कहा कि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया होगी वह पूरा करेंगे, जिससे सीएम जेल में मंत्रियों से मिल सकें और जेल में रहते हुए ही सरकार चला सकें. जरूरत पड़ी तो कोर्ट की भी मदद ली जाएगी.