दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अगले सप्ताह से केजरीवाल जेल में दो-दो मंत्रियों संग करेंगे रिव्यू मीटिंग, CM से मिलने के बाद संदीप पाठक बोले - CM Kejriwal to take meeting in jail - CM KEJRIWAL TO TAKE MEETING IN JAIL

CM Kejriwal to take meeting in jail: पंजाब के सीएम भगवंत मान और AAP नेता संदीप पाठक सोमवार को सीएम केजरीवाल से जेल में मिले. इस मुलाकात के बाद संदीप पाठक ने केजरीवाल से बातचीत के बारे में बाताया. पढ़ें पूरी खबर..

CM KEJRIWAL TO TAKE MEETING IN JAIL
CM KEJRIWAL TO TAKE MEETING IN JAIL

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 15, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: अगले सप्ताह से शराब नीति घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल, दो-दो मंत्रियों को बुलाकर रिव्यू मीटिंग लेंगे. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे, जिससे जनता को किसी तरीके की परेशानी न आए. उन्होंने यह संदेश भेजा है कि जेल से बाहर आने के बाद वह महिलाओं को 1000 की सम्मान राशि के रूप में देने का वादा भी पूरा करेंगे.

दरअसल, सोमवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पाठक ने बताया, 'हम लोगों ने सीएम केजरीवाल से पूछा कि आप कैसे हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह ठीक हैं और संघर्ष के लिए तैयार हैें. उन्होंने बार-बार पूछा कि दिल्ली के लोगों को कोई समस्या तो नहीं हैं. साथ ही पूछा की लोगों को बिजली फ्री तो मिल रही है न और स्कूल, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक सही तरीके से चल रहे हैं. हमने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है, तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आई.'

संदीप पाठक ने आगे बताया, 'सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगले सप्ताह से वह अलग-अलग विभागों के दो-दो मंत्रियों को बुलाएंगे और उनके विभागों के कार्य का रिव्यू करेंगे. साथ ही काम कैसा चल रहा है, इसके आधार पर दिशा-निर्देश देंगे.' पाठक ने आगे कहा कि इसके लिए कानूनी प्रक्रिया होगी वह पूरा करेंगे, जिससे सीएम जेल में मंत्रियों से मिल सकें और जेल में रहते हुए ही सरकार चला सकें. जरूरत पड़ी तो कोर्ट की भी मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें-सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ाई गई

दोगुनी मेहनत करें विधायक: दिल्ली सीएम ने सभी विधायकों को यह संदेश भेजा है कि वह एक-एक घर में जाकर जनता से बात करें और उनकी जो भी समस्याएं हों उनका समाधान करें. वह पहले जितनी मेहनत करते थे, अब उसकी दोगुनी मेहनत करें.

जेल से बाहर आकर करेंगे वादा पूरा:संदीप पाठक ने यह भी बताया कि सीएम ने कहा है कि दिल्ली की 18 वर्ष से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दिए जाने का बजट पास हो गया है. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. जेल से बाहर आने के बाद इसे लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का ED को नोटिस, 24 अप्रैल तक मांगा जवाब

Last Updated : Apr 15, 2024, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details