राजनांदगांव(डोंगरगढ़): मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव धर्म नगरी डोंगरगांव पहुंचे. जैन तीर्थ चंद्र गिरी पहुंचकर दोनों ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नमन किया. आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि के एक साल पूरे होने पर समाधि स्मृति महोत्सव मनाया जा रहा है. सीएम साय और अरुण साव समाधि स्मृति महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे. सीएम साय ने आचार्य विद्यासागर जी महाराज के बताए मार्ग पर चलने की बात कही. सीएम ने कहा कि उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
धर्म नगरी डोंगरगढ़ पहुंचे साय और डिप्टी सीएम, आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को किया नमन - ACHARYA SHRI VIDYASAGAR JI MAHARAJ
जैन तीर्थ चंद्र गिरी में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि के एक वर्ष पूरे होने पर समाधि स्थल पहुंचे सीएम साय.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Feb 1, 2025, 9:31 PM IST
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को नमन: सीएम ने इस मौके पर जैन समाज की ओर से संचालित स्कूल प्रतिभास्थली पहुंचकर छात्रों से मुलाकात की. सीएम ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां बुलाया गया है. त्याग और तपस्या की इस भूमि को नमन करने का मुझे मौका मिला. सीएम ने कहा कि हमें हमेशा आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के बताए मार्ग पर चलना है. देश और समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना है. सीएम ने इस मौके पर केंद्रीय बजट की तारीफ करते हुए उसे विकास का बजट करार दिया.
1 से लेकर 6 फरवरी तक समाधि स्मृति महोत्सव: डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ पर 1 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक कई धार्मिक आयोजन किए जाएंगे. कार्यक्रम का आयोजन चंद्रगिरी ट्रस्ट समिति की ओर से किया गया है. आज के कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय और प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साव शामिल हुए. आपको बता दें आचार्य विद्यासगर की महाराज ने जब समाधि नहीं थी तब पीएम मोदी उनका आशीर्वाद लेने आए थे. आचार्य विद्यासागर की महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर हजारों लोग उनको नमन करने पहुंचे रहे हैं. छह दिनों तक चंद्रगिरी तीर्थ पर जैन समाज के लोगों और जैन मुनियों का आना जाना लगा रहेगा.