छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के झूठे वादों पर नहीं मोदी की गारंटी पर है जनता को भरोसा: रामविचार नेताम - PATNA NAGAR PANCHAYAT

मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार बार नहीं.

Patna Nagar Panchayat
कांग्रेस का घोषणा पत्र काठ की हांडी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2025, 9:30 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 9:40 PM IST

कोरिया: पटना नगर पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने गायत्री सिंह को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. गायत्री सिंह के प्रचार के लिए गुरुवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम और बीजेपी विधायक भईया लाल राजवाड़े पहुंचे. नेताम और राजवाड़े ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मंत्री नेताम ने कहा कि क्षेत्र का विकास जिस तेजी से हो रहा उसमें चार चांद लग जाएगा जब गायत्री सिंह यहां से विजयी होंगी. बीजेपी ने आज गायत्री सिंह के लिए पटना आदर्श चौक और इमली चौक पर सभा का आयोजन किया.

पटना नगर पंचायत:पटना नगर पंचायत पहुंचने पर मंत्री रामविचार नेताम और विधायक भईया लाल राजवाड़े का जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया. मंत्री नेताम ने कहा कि जिस तरह से केंद्र में मोदी की विकास वाली सरकार है उसी तरह राज्य में साय की विकास वाली सरकार बनी है. नेताम ने कहा कि नगर पंचायत पटना में विकास का काम तेजी से होगा अगर यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजय मिलती है तो.

कांग्रेस का घोषणा पत्र काठ की हांडी (ETV Bharat)


कांग्रेस का घोषणा पत्र काठ की हांडी: कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कांग्रेस का जारी घोषणापत्र मात्र छलावा है. नेताम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र काठ की हांडी है जो बार बार नहीं चढ़ती. कांग्रेस का झूठ जनता जान चुकी है. कृषि मंत्री ने सभा के मंच पर सभी बीजेपी के 15 पार्षद प्रत्याशों को बुलाया और उनका परिचय जनता से कराया. भईया लाल राजवाड़े और नेताम ने कहा कि साय की सरकार आपके दुख और सुख का साथी है. नेताम ने कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए काम कर रहे हैं. किसानों को खेती के लिए उन्नत तकनीक मुहैया करा रहे हैं.

मंत्री का काफिला महिलाओं ने रोका, घंटों प्रदर्शनकारियों को समझाते रहे रामविचार नेताम
मंत्रालय में मंत्रियों ने मनाया छेरछेरा पर्व, रामविचार नेताम बोले माई कोठी के धान ले हेरते हेरा
रामानुजगंज दौरे पर मंत्री रामविचार नेताम, विकास कार्यों की दी सौगात
Last Updated : Feb 6, 2025, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details