कोटा: शहर में सैकड़ों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं चौराहे, कॉलोनी और बाजारों में स्थापित की गई हैं. इन सब गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन गणेश चतुर्दशी के दिन होता है. इसके पहले जुलूस निकाला जाता है. जगह-जगह पर इसका स्वागत किया जाता है. शहर में स्वागत के स्टेज बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसमें तीन पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए. मामले को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
इस विवाद में कई लोग घायल हो गए हैं. लोगों ने आपस में एक-दूसरे के ऊपर पत्थर और डंडे से हमला किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर फेंके. इसमें तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. कैथूनीपोल थानाधिकारी अनिल कुमार टेलर का कहना है कि इस मामले में एएसआई प्रेम सिंह, सियाराम और हैड कांस्टेबल दौलत के चोट लगी है. लोगों ने ईंट और पत्थर फेंके हैं. दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को चोटें आईं हैं. जिसमें एक मुकदमा पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है. वहीं, झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमे दर्ज हुए हैं. दोनों पक्षों के 8 से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिन्हें शांति भंग में पाबंद किया गया है. मौके पर शांति बनी हुई है.