राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणपति स्वागत का स्टेज लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिसकर्मियों सहित कई लोग जख्मी - Clash Over Ganpati Stage Setting - CLASH OVER GANPATI STAGE SETTING

कोटा में गणपति के जुलूस के लिए स्वागत स्टेज बनाने को लेकर दो पक्षों में ईंट-पत्थर चल गए. विवाद में तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने दोनों पक्षों के 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Clash Over Ganpati Stage Setting
गणपति स्वागत का स्टेज लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2024, 6:42 PM IST

गणप​ति स्वागत का स्टेज लगाने को लेकर विवाद, आधा दर्जन लोग घायल (ETV Bharat Kota)

कोटा: शहर में सैकड़ों की संख्या में गणेश प्रतिमाएं चौराहे, कॉलोनी और बाजारों में स्थापित की गई हैं. इन सब गणपति की प्रतिमाओं का विसर्जन गणेश चतुर्दशी के दिन होता है. इसके पहले जुलूस निकाला जाता है. जगह-जगह पर इसका स्वागत किया जाता है. शहर में स्वागत के स्टेज बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसमें तीन पुलिसकर्मी सहित आधा दर्जन से ज्यादा लोग चोटिल हो गए. मामले को लेकर तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

इस विवाद में कई लोग घायल हो गए हैं. लोगों ने आपस में एक-दूसरे के ऊपर पत्थर और डंडे से हमला किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर ईंट और पत्थर फेंके. इसमें तीन पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. कैथूनीपोल थानाधिकारी अनिल कुमार टेलर का कहना है कि इस मामले में एएसआई प्रेम सिंह, सियाराम और हैड कांस्टेबल दौलत के चोट लगी है. लोगों ने ईंट और पत्थर फेंके हैं. दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को चोटें आईं हैं. जिसमें एक मुकदमा पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया है. वहीं, झगड़ा करने वाले दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमे दर्ज हुए हैं. दोनों पक्षों के 8 से 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिन्हें शांति भंग में पाबंद किया गया है. मौके पर शांति बनी हुई है.

पढ़ें:झालावाड़ में शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने 1 आरोपी को किया डिटेन - Jhalawar Police Action

एक ही पार्टी के दो नेताओं के बीच विवाद, जगह तीसरे की: कैथूनीपोल थाना इलाके में एक ही पार्टी के दो नेताओं के बीच यह विवाद हो रहा है. इसमें एक तरफ हरीश राठौर का पक्ष है, तो दूसरी तरफ संदीप उर्फ बाबू भाटिया के लोगों के बीच विवाद हुआ है. सीआई अनिल टेलर का कहना है कि लाल बुर्ज के नजदीक कुछ युवकों ने गणेश प्रतिमा स्थापित की. इस जगह पर बाबू भाटिया अपनी टीम के साथ स्वागत का स्टेज लगाते हैं. इस बार भी गणेश प्रतिमा को यहां से शिफ्ट किया जाना था, इसको लेकर हरीश राठौर और बाबू भाटिया के लोगों के बीच विवाद हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details