झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर दो गुटों में झड़प, थानेदार के सामने हुई मारपीट, वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को कराया शांत - CLASH BETWEEN TWO GROUPS

सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर खूंटी में दो गुटों में झड़प हो गई. स्थिति मारपीट तक पहुंच गई. खबर में जानिए पूरा मामला.

Dispute Over Saraswati Puja
दोनों गुटों के लोगों के साथ बातचीत करते पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 2, 2025, 10:12 PM IST

खूंटीः जिले के खूंटी थाना क्षेत्र के मुरही पंचायत अंतर्गत बड़ाबारु गांव में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि विवाद हिंसक झड़प में तब्दील हो गई. इस बात की सूचना मिलते ही खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन, पुलिस के सामने ही दो गुटों के लोग आपस में फिर से भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. मामला बिगड़ता देख थाना प्रभारी ने पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को झड़प की सूचना दी. इसके बाद जिले का पुलिस महकमा रेस हो गया. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर दोनों गुटों के लोगों के साथ वार्ता कर मामले को शांत कराया.

जानकारी देते खूंटी के डीएसपी वरुण रजक. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचे गांव

घटना की जानकारी मिलते ही खूंटी डीएसपी वरुण रजक, मुख्यालय डीएसपी आशीष नीतीश कुजूर, एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, सीओ शिशुपाल आर्य सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए . पदाधिकारियों ने दोनों पक्षों के साथ अलग-अलग वार्ता कर लोगों को संयमित रहने का आग्रह किया. इस दौरान पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

पूजा स्थल को लेकर दो गुटों में विवाद

ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीचोंबीच स्तिथ अखरा के पास वर्षों से सरस्वती पूजा का आयोजन होता रहा है. विगत कुछ वर्षों से किन्हीं कारणों से पूजा बंद थी. लेकिन इस वर्ष ग्रामीण सरस्वती पूजा आयोजित करने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान दूसरे गुट के लोग गांव पहुंच गए और पूजा का आयोजन नहीं करने की बात कही. जिसके बाद विवाद गहरा गया और दोनों गुटों के बीच विवाद बढ़ता गया और मामला मारपीट में तब्दील हो गई.

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद माने लोग

बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और गांव के समीप स्तिथ देवी मंडप में पूजा का आयोजन करने का आग्रह किया. लेकिन कुछ लोग गांव से देवी मंडप की दूरी अधिक होने के कारण गांव के बीचोंबीच स्थित अखरा के पास ही पूजा के आयोजन को लेकर अड़े थे. लेकिन वरीय पदाधिकारियों ने लोगों को समझा कर कहा कि इस वर्ष पूजा का आयोजन देवी मंडप के पास ही करें. अगले वर्ष मामले का निबटारा कर पूजा के लिए जमीन चिन्हित की जाएगी. इसके बाद दोनों पक्षों के ग्रामीण मान गए. फिलहाल सुरक्षा कारणों से क्षेत्र में पुलिस बल तैनात हैं.

असामाजिक तत्वों के खिलाफ होगी कार्रवाईः डीएसपी

वहीं इस संबंध में खूंटी के डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि पूजा को लेकर हुए दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. मामले को फिलहाल सुलझा लिया गया है. पूजा के लिए स्थान चिन्हित कर ली गई है. सरस्वती पूजा और विसर्जन का आयोजन पुलिस अभिरक्षा के बीच होगा. डीएसपी ने कहा कि मामले में विवाद करने वाले और मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

सरस्वती पूजा को लेकर राजधानी में अतिरिक्त बल तैनात, हॉस्टल-स्कूल पर रहेगी खास नजर - SARASWATI PUJA

धनबाद में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ विवाद, 10वीं के छात्र ने उठाया खौफनाक कदम - kochkuli student suicide

अक्षत वितरण के लिए निकले जुलूस को रोकने पर विवाद, स्थिति सामान्य करने में जुटी पुलिस - गिरिडीह में तनाव

रांची में माहौल खराब करने की असामाजिक तत्वों की कोशिश, पुलिस ने संभाली स्थिति - ATTEMPT TO SPOIL ATMOSPHERE

ABOUT THE AUTHOR

...view details