भरतपुर:जिले के सेवर थाना क्षेत्र के गांव गढी जालिम सिंह में बुधवार को दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई. फायरिंग में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए, जिन्हें आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना को लेकर पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गढी जालिम गांव निवासी सुक्कन ने बताया कि उनके ही गांव के कुछ लोग उनकी खेती की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. इसे लेकर उन्होंने बुधवार को खेत में ट्रैक्टर चला दिया. जब इस बात की जानकारी मिली, तो वे खेत पर गए और लोगों को खेत जोतने से मना किया. इस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में वंशराम पुत्र जगत सिंह व बबलेश पुत्र जगत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला आरबीएम अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है.