उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुकानदारों से किराया वसूलने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों की व्यापारियों से हुई नोकझोंक, खाली हाथ ही लौटे - LALKUAN NEWS

लालकुआं में बुधवार को रेलवे के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच नोकझोंक हुई.

Etv Bharat
रेलवे के अधिकारियों की व्यापारियों से हुई बहस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 5:10 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में बुधवार 26 फरवरी को दुकानों का किराया वसूलने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच नोकझोंक हो गई थी. हालांकि व्यापारियों के विरोध के चलते रेलवे के अधिकारियों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. व्यापारियों ने रेलवे के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार 26 फरवरी को लालकुआं रेलवे स्टेशन के अधिकारी बाजार में हाईवे के किनारे बनी दुकानों से किराया वसूलने पहुंचे थे. अधिकारियों का दावा है कि ये दुकाने रेलवे की जमीन पर बनी है और साल 2016 से इन दुकानों को किराया जमा नहीं कराया गया है. हालांकि जैसे ही रेलवे के अधिकारी दुकानदारों से किराया वसूलने पहुंचे तो ये बात पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई. व्यापारियों ने रेलवे के अधिकारियों का विरोध किया और किराया न देने के कारण का अपना तर्क रखा.

लालकुआं के व्यापारियों का कहना है कि जिस जमीन पर दुकाने बनी है, वो भूमि उनकी है, न की रेलवे की. रेलवे जबरदस्ती अपनी भूमि बताकर किराया मांग रहा है. व्यापारियों ने बताया कि रेलवे ने तो करीब 20 साल पहले ही अपनी जमीन खाली करा ली थी. अब 20 साल बाद रेलवे बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है. इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आखिर में रेलवे के अधिकारियों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.

रेलवे के अधिकारियों का कहना था कि साल 2016 से रेलवे भूमि में बनी दुकानों का किराया नहीं आया है. वहीं व्यापारियों का कहना है कि आज से 20 साल पहले ही पूर्व रेलवे ने अतिक्रमण हटाओ अभियान तहत हाईवे के किनारे अपनी भूमि में बसे दुकानदारों को उजाड़ दिया और अपनी जमीन पर कब्जा कर चारह दिवारी भी कर ली थी. अब फिर से रेलवे व्यापारियों की जमीनों को अपनी बातकर उसने किराया वसूलने का प्रयास कर रहा है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, संजय जोशी, सभासद भुवन पांडे, योगेश उपाध्याय, हेमंत पांडे, पवन रस्तोगी, आनंद अग्रवाल, राकेश कुमार, दिनेश अग्रवाल और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भुवन पांडे समेत भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details