हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में बुधवार 26 फरवरी को दुकानों का किराया वसूलने पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच नोकझोंक हो गई थी. हालांकि व्यापारियों के विरोध के चलते रेलवे के अधिकारियों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा. व्यापारियों ने रेलवे के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप भी लगाया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार 26 फरवरी को लालकुआं रेलवे स्टेशन के अधिकारी बाजार में हाईवे के किनारे बनी दुकानों से किराया वसूलने पहुंचे थे. अधिकारियों का दावा है कि ये दुकाने रेलवे की जमीन पर बनी है और साल 2016 से इन दुकानों को किराया जमा नहीं कराया गया है. हालांकि जैसे ही रेलवे के अधिकारी दुकानदारों से किराया वसूलने पहुंचे तो ये बात पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई. व्यापारियों ने रेलवे के अधिकारियों का विरोध किया और किराया न देने के कारण का अपना तर्क रखा.
लालकुआं के व्यापारियों का कहना है कि जिस जमीन पर दुकाने बनी है, वो भूमि उनकी है, न की रेलवे की. रेलवे जबरदस्ती अपनी भूमि बताकर किराया मांग रहा है. व्यापारियों ने बताया कि रेलवे ने तो करीब 20 साल पहले ही अपनी जमीन खाली करा ली थी. अब 20 साल बाद रेलवे बेवजह व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है. इसी वजह से दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आखिर में रेलवे के अधिकारियों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा.