देवघर: रविवार को देवघर स्थित बैद्यनाथ धाम मंदिर के पुजारी अजय कुमार झा के साथ मंदिर परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुई. जिसके बाद मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों ने अजय कुमार झा को मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया. जिसपर मंदिर प्रांगण में मौजूद तमाम पुजारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी पुलिसकर्मियों के व्यवहार पर आपत्ति जताई.
घटना को लेकर पीड़ित पुजारी अजय कुमार झा ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उन्होंने अपनी पहचान दी कि वह इस मंदिर के पुजारी हैं. इसके बावजूद भी सुरक्षाकर्मी उनसे गलत तरीके से बात कर रहे थे. पुलिसकर्मी और पुजारी अजय झा के बीच विवाद होता देख उनके भाई विजय झा मौके पर पहुंचे और विजय झा भी पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.
अजय कुमार झा ने बताया कि जब बात बढ़ने लगी तो पुलिसकर्मियों ने उनके और उनके भाई के साथ हाथापाई करने लगे. हाथापाई करने के दौरान दोनों पुजारी को हल्की चोट भी आई. घटना की जानकारी पाकर मंदिर प्रबंधन के लोग भी पहुंच गए. जहां मंदिर प्रांगण में सभी पुजारी और पंडा ने इसका विरोध किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने बीच बचाव किया और आरोपी पुलिसकर्मियों को मंदिर प्रांगण से हटाते हुए दूसरे पुलिसकर्मी को वहां पर तैनात करने का निर्णय लिया गया.