रांचीःराजधानी रांची में सहायकल पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया गया है. दरअसल झारखंड सरकार की वार्ता को ठुकरा कर सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास घेरने निकले थे. इस दौरान आंदोलनकारियों ने पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ की जिसके बाद पुलिस ने सहायक पुलिसकर्मियों पर लाठीचार्ज किया. इसको लेकर पुलिस उनपर लगातार काबू पाने का प्रयास कर रही है. रांची के कांके रोड स्थित सीएम आवास का घेराव करने जा रहे हैं, पुलिस के अधिकारियों ने सहायक पुलिसकर्मियों को मोरहाबादी मैदान में समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन सहायक पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरा तोड़कर सीएम आवास की तरफ कूच कर गए.
सीएम आवास के नजदीक पहुंच गए
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सहायक पुलिस कर्मियों ने सरकार के साथ हुई वार्ता को असफल बताते हुए सीएम आवास का घेराव करने निकल गए. इस दौरान रांची पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारियों के द्वारा सहायक पुलिसकर्मियों को रोकने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन वह सुरक्षा घेरे को तोड़कर आगे बढ़ने लगे, अलग-अलग झुंड बनाकर अलग-अलग रास्तों से सीएम आवास पहुंचने की कोशिश करने लगे.
इसके बाद कोई चारा न देख पुलिस वालों ने लाठी चार्ज कर दिया. लाठीचार्ज और भगदड़ में कई सहायक पुलिसकर्मी और पुलिस वाले घायल भी हुए हैं. सैकड़ों की संख्या में सहायक पुलिसकर्मियों के सड़क पर उतर जाने की वजह से राजधानी रांची में जाम लग गया है. स्कूल बसें जाम में फंसी हुई है बच्चों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. लाठीचार्ज के बाद भी सहायक पुलिसकर्मी रोड पर ही बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.