झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा समर्थक आपस में भिड़े, मतदाता पर्ची बांटने को लेकर विवाद - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

धनबाद के बाघमारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा हुआ है. यहां निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा समर्थकों में मारपीट हुई है.

Clash between independent candidate and BJP supporters at polling booth in Baghmara of Dhanbad
बाघमारा में मतदान केंद्र पर हंगामा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 20, 2024, 3:16 PM IST

धनबाद/बाघमाराः झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के द्वितीय चरण का मतदान बुधवार को सुबह 7:00 से शुरू हुआ. इस दौरान बाघमारा के कतरास कॉलेज के मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बांटने के लेकर भाजपा समर्थकों और निर्दलीय रोहित यादव के समर्थकों के बीच विवाद हो गया.

पोलिंग बूथ के बाहर ही दोनों के समर्थक के आपस में भिड़ गए. जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के समर्थकों को शांत कराया गया. जिसके बाद दोनों के समर्थक आपस में एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करने लगे. वहीं सांसद ढुल्लू महतो और भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है. वो इस बात की जानकारी ले रहे हैं.

धनबाद के बाघमारा में पोलिंग बूथ पर हंगामा (ETV Bharat)

इसको लेकर भाजपा नेता का कहना है कि रोहित यादव की तस्वीर वाले मतदान पर्ची बांट रहे थे. उनके समर्थकों को भाजपा के लोगों ने वहां से हटने के लिए कहा. इसके बाद दोनों में बहसबाजी शुरू होने लगी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने प्रत्याशी रोहित यादव को समर्थकों की सभी पर्ची छीनकर आग के हवाले कर दिया और वहां रखी कुर्सी टेबल को फेंक दिया. प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को वहां से खदेड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ.

वहीं मामले को लेकर रोहित यादव युद्ध ब्रिगेड के सोनू शर्मा ने बताया कि रोहित यादव का पर्ची बांटा जा रहा था जबकि भाजपा के लोग भी वहां भाजपा की पर्ची बांट रहे थे. इस बीच भाजपा समर्थक सिंटू मिश्रा और अन्य लोगों ने पर्ची को उठाकर आग के हवाले कर दिया और कुर्सियों को इधर-उधर फेंक दिया. इसको लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सूरजदेव मिश्र ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है. कुछ लोग रोहित यादव की तस्वीर वाली पर्ची बांट रहे थे जिसका विरोध बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया है. पुलिस ने मामला को शांत कराया.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: जमीन की रसीद नहीं कटने के कारण 4 घंटे तक बूथ पर रहा सन्नाटा, आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने किया मतदान

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर, दृष्टिहीन दिव्यांग ने किया मतदान

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: पहाड़ पर स्थित मतदान केंद्र, सीढ़ियों के सहारे पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं मतदाता

ABOUT THE AUTHOR

...view details