रोहतक :हरियाणा में चुनाव के शंखनाद के बाद से सियासी पारे में काफी ज्यादा उफान है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में हालात ये हो गए कि बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए.
चढ़ गया सियासी पारा :हरियाणा में चुनावी आचार संहिता लगने के बाद से माहौल गर्माया हुआ है. इसका नजारा रोहतक में देखने को मिला है. यहां पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपसी भिड़ंत देखने को मिली है. जानकारी के मुताबिक भाजपा की महिला कार्यकर्ता रोहतक स्थित रेलवे रोड पर विधायक से 5 साल का हिसाब मांगने के लिए पर्चे बांट रही थी. तभी वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर इसका विरोध शुरू करना शुरू कर दिया. फिर क्या था मामला पूरे हंगामा में तब्दील हो गया.
पुलिस में दी गई शिकायत :कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के दफ्तर के सामने जमकर बवाल काटा गया. हंगामा देखकर पुलिस को बीच बचाव करना पड़ा. कांग्रेस और भाजपा की तरफ से पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है. भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक के बेटे पर उनके साथ बदतमीजी करने के आरोप लगाए हैं तो वहीं कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा ने इसे भाजपा की ओछी राजनीति बताया है. भाजपा महिला एससी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रानी किराड़ ने बताया कि वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ रोहतक रेलवे रोड पर कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के विकास कार्यों का हिसाब मांगने के लिए पर्चे बांट रही थी. कुछ ही देर में वहां पर रोहतक से कांग्रेस के विधायक भारत भूषण बत्रा के बेटे सिद्धार्थ बत्रा पहुंचते हैं और उनके साथ बदतमीजी की जाती है. उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है.