जींद:हरियाणा में सोमवार यानी आज नागरिक अस्पतालों के चिकित्सक तीन घंटे की हड़ताल पर हैं. जिसके चलते आमजन की परेशानी बढ़ रही है. इस दौरान ओपीडी नहीं की जाएगी और केवल इमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवाएं ही बहाल रहेगी. वहीं, हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के आह्वान पर कंप्यूटर प्रोफेशनल भी अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत करेंगे. जिसके चलते तहसील, राजस्व व लिपिक संबंधित कार्य बाधित रहेंगे. इसका सीधा असर आमजन पर पड़ने वाला है.
तीन घंटे तक ओपीडी बंद: जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में 200 बेड है. यहां रोजाना 1600 तक की ओपीडी होती है. सोमवार या किसी छुट्टी से अगले दिन यह ओपीडी बढ़ कर दो हजार तक भी पहुंच जाती है. जींद अस्पतालों में आसपास के गांवों से लोग तो उपचार के लिए आते ही हैं, साथ ही शहर में रह रहे लोग भी उपचार के लिए आते हैं. ऐसे में सोमवार की सुबह तीन घंटे तक चिकित्सकों की हड़ताल के चलते आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तीन घंटे की हड़ताल को लेकर हरियाणा सिविल मेडिकल एसोसिएशन सदस्यों ने प्रधान डॉ. विजेंद्र ढांडा के नेतृत्व में रणनीति तैयार की.
सरकार से मांगें मानने की अपील: उन्होंने कहा कि उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इसकी के रोष स्वरूप सोमवार को तीन घंटे तक चिकित्सक ओपीडी नहीं करेंगे. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेगी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्दी उनकी मांगों को नहीं मानती तो वे इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे. डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि विशेषज्ञों की कमी के कारण चिकित्सा सेवाएं प्रभावित होती हैं. जिससे जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.