राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का नागरिक अभिनंदन 3 को, सीएम भजनलाल के साथ मौजूद रहेंगी वसुंधरा राजे - Felicitation of Om Prakash Mathur - FELICITATION OF OM PRAKASH MATHUR

जयपुर के बिड़ला सभागार में 3 सितंबर को सिक्किम के राज्यपाल बनने पर ओमप्रकाश माथुर का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रहेंगी.

Felicitation of Om Prakash Mathur
ओमप्रकाश माथुर का नागरिक अभिनंदन 3 को (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Sep 1, 2024, 7:33 PM IST

ओमप्रकाश माथुर के अभिनंदन में मौजूद रहेंगी वसुंधरा राजे (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का जयपुर में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. बिड़ला सभागार में 3 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहेंगे. अन्य दलों के नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.

आयोजन समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में रविवार को भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े ओमप्रकाश माथुर ने लंबे समय तक प्रचारक के तौर पर काम किया. इसके बाद भारतीय किसान संघ में बतौर संगठन मंत्री सेवा दी. वे भाजपा में संगठन मंत्री भी रहे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री और महामंत्री बने. इस दौरान उनके चुनावी कौशल का पार्टी को भरपूर फायदा मिला और कई राज्यों के प्रभारी रहते ओमप्रकाश माथुर ने पार्टी को उन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत दिलवाकर पार्टी की सरकार बनवाने में अहम भागीदारी निभाई. अब उन्हें सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इस उपलक्ष्य में जयपुर में उनका नागरिक अभिनंदन 3 सितंबर को रखा गया है.

पढ़ें:ओम माथुर बोले- राज्यपाल की भूमिका केंद्र व राज्य के मध्य सेतु जैसी - Om Mathur in udaipur

जयपुर के बिड़ला सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा मौजूद रहेंगे. प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद रामचरण बोहरा और जयपुर ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे.

अन्य दलों के नेता भी आएंगे: अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का नागरिक अभिनंदन गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में भाजपा के साथ ही अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही जयपुर के सामाजिक और व्यापारिक संगठन से जुड़े लोग भी कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे. ओमप्रकाश माथुर का जन्म राजस्थान के पाली जिले में हुआ था.

Last Updated : Sep 1, 2024, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details