जयपुर: सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर का जयपुर में नागरिक अभिनंदन किया जाएगा. बिड़ला सभागार में 3 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और डॉ प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहेंगे. अन्य दलों के नेताओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.
आयोजन समिति की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में रविवार को भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े ओमप्रकाश माथुर ने लंबे समय तक प्रचारक के तौर पर काम किया. इसके बाद भारतीय किसान संघ में बतौर संगठन मंत्री सेवा दी. वे भाजपा में संगठन मंत्री भी रहे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री और महामंत्री बने. इस दौरान उनके चुनावी कौशल का पार्टी को भरपूर फायदा मिला और कई राज्यों के प्रभारी रहते ओमप्रकाश माथुर ने पार्टी को उन राज्यों में विधानसभा चुनाव में जीत दिलवाकर पार्टी की सरकार बनवाने में अहम भागीदारी निभाई. अब उन्हें सिक्किम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इस उपलक्ष्य में जयपुर में उनका नागरिक अभिनंदन 3 सितंबर को रखा गया है.