उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्री झंडेजी आरोहण के बाद नगर परिक्रमा का आयोजन, 25 हजार के ज्यादा संगत हुईं शामिल - Dehradun Jhanda Ji Mela

Dehradun Jhanda Ji Mela श्री झंडेजी आरोहण के बाद आज दून नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया है. परिक्रमा में 25 हजार के ज्यादा संगत शामिल हुईं. परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर कई इलाकों से होते हुए करीब 10 किमी की परिक्रमा कर संपन्न हुई.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 1, 2024, 4:08 PM IST

श्री झंडेजी आरोहण के बाद नगर परिक्रमा का आयोजन

देहरादून: ऐतिहासिक श्री झंडेजी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया. नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में संगतों ने दून नगर की परिक्रमा की. नगर परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर सहारनपुर चौक, वहां से कांवली रोड होते हुए एसजीआरआर बिंदाल तिलक रोड तक फिर वहां से घंटाघर होकर पल्टन बाजार से लक्खीबाग होते हुए सहारनपुर चौक से बॉम्बे बाग होकर समाधी स्थल से वापस सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब तक गई.

नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगत शामिल हुईं. नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब से प्रारंभ होकर सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची. इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर तक नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब वापस पहुंचकर संपन्न हुई.

बता दें कि श्री झंडेजी आरोहण होने के बाद श्री झंडे जी का मेला शुरू हो जाता है. यह मेला रामनवमी 17 अप्रैल तक चलेगा. श्री गुरु राम राय के जन्मदिन के अवसर पर लाखों की संख्या में बाहरी राज्यों से संगत आती हैं.

श्री दरबार साहिब के झंडा महोत्सव के सह व्यवस्थापक विजय गुलाटी ने बताया कि परंपरानुसार श्री झंडे जी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया जाता है. नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुआई में संगत दून नगर की परिक्रमा करती हैं. साथ ही परिक्रमा के दौरान श्री गुरु राम राय जी महाराज, श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के जयकारे लगे.

बता दें कि 30 मार्च देहरादून श्री गुरु राम राय श्री झंडा साहिब का आरोहण किया गया. झंडा जी के आरोहण में दर्शनी गिलाफ चढ़ाने का मौका पंजाब के हरभजन सिंह के परिवार को 35 साल के इंतजार के बाद मिला.

ये भी पढ़ेंःपंजाब के हरभजन सिंह ने 35 साल के इंतजार के बाद चढ़ाया दर्शनी गिलाफ, अगले 108 सालों के हो चुकी है बुकिंग

ये भी पढ़ेंःऐतिहासिक झंडा जी का आरोहण पूरा, पंजाब के हरभजन सिंह ने चढ़ाया दर्शनी गिलाफ, कई साल पहले की थी बुकिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details