देहरादून: ऐतिहासिक श्री झंडेजी आरोहण के तीसरे दिन नगर परिक्रमा का आयोजन किया गया. नगर परिक्रमा में श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में संगतों ने दून नगर की परिक्रमा की. नगर परिक्रमा दरबार साहिब परिसर से शुरू होकर सहारनपुर चौक, वहां से कांवली रोड होते हुए एसजीआरआर बिंदाल तिलक रोड तक फिर वहां से घंटाघर होकर पल्टन बाजार से लक्खीबाग होते हुए सहारनपुर चौक से बॉम्बे बाग होकर समाधी स्थल से वापस सहारनपुर चौक होते हुए दरबार साहिब तक गई.
नगर परिक्रमा में 25 हजार से अधिक संगत शामिल हुईं. नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब से प्रारंभ होकर सहारनपुर चौक, कांवली रोड होते हुए श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, बिंदाल पहुंची. इसके बाद ब्रह्मलीन श्रीमहंत साहिबान के समाधि स्थल पर मत्था टेकने के बाद सहारनपुर चौक होते हुए दोपहर तक नगर परिक्रमा श्री दरबार साहिब वापस पहुंचकर संपन्न हुई.
बता दें कि श्री झंडेजी आरोहण होने के बाद श्री झंडे जी का मेला शुरू हो जाता है. यह मेला रामनवमी 17 अप्रैल तक चलेगा. श्री गुरु राम राय के जन्मदिन के अवसर पर लाखों की संख्या में बाहरी राज्यों से संगत आती हैं.