उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जागा प्रशासन, अधिकारियों ने मारे ताबड़तोड़ छापे, नजारा देख चौंके अफसर - Inspection of coaching centers

Inspection of coaching centers in Nainital दिल्ली कोटिंग सेंटर हादसे के बाद उत्तराखंड में भी प्रशासन की ध्यान बेतरतीब और अवैध रूप से संचालित कोटिंग सेंटरों पर गया है. प्रशासन ने सेंटरों के खिलाफ छापामार कार्रवाई शुरू कर दी है.

Inspection of coaching centers in Nainital
अधिकारियों ने मारे कोचिंग सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 9:17 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 10:14 PM IST

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे के बाद जागा प्रशासन (VIDEO-ETV Bharat)

हल्द्वानी:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) में हुई घटना के बाद उत्तराखंड में भी अब कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को नैनीताल के हल्द्वानी में जिला प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने शहर के कई कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. जहां खामियां पाए जाने पर आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में विभिन्न कॉम्प्लेक्सों के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसमें से एक दर्जन कोचिंग सेंटर में निर्मित भवन के संबंध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए. साथ ही मौके पर पार्किंग के संबंध में कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है.

सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोचिंग सेंटरों के प्रबंधक या स्वामियों द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे, उनके अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने के पर संबंधितों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा फायर ब्रिगेड को भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

उधर दिल्ली कोचिंग सेंटर के हादसे के बाद नैनीताल जिला प्रशासन शहर के जगह-जगह कॉम्प्लेक्स और मॉल के बेसमेंट का निरीक्षण कर रहा है. जिला प्रशासन की कार्रवाई में कई जगहों पर बेसमेंट में ऑफिस समेत संबंधित एक्टिविटी पाई गई. जहां उसको तुरंत हटाने को निर्देश भी जारी किए गए हैं

सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को भी जारी किया गया है कि इनके बेसमेंट सहित कमर्शियल एक्टिविटी और नक्शे की जांच करें.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में खुली 'आप की पाठशाला', बैरागी कैंप के गरीब बच्चों को पढ़ाया जाएगा ट्यूशन

ये भी पढ़ेंःदिल्ली कोचिंग हादसा: प्रदर्शन कर रहे छात्रों और पुलिस के बीच हाथापाई, RAU'S IAS ने कहा- घटना से हमें गहरा सदमा लगा है...

Last Updated : Jul 30, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details