हल्द्वानी:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU'S IAS स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) में हुई घटना के बाद उत्तराखंड में भी अब कोचिंग सेंटरों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मंगलवार को नैनीताल के हल्द्वानी में जिला प्रशासन और प्राधिकरण की टीम ने शहर के कई कोचिंग सेंटरों का औचक निरीक्षण किया. जहां खामियां पाए जाने पर आधा दर्जन से अधिक कोचिंग सेंटर को जिला प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई ने बताया कि जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण हल्द्वानी के निर्देशों के क्रम में शहर में विभिन्न कॉम्प्लेक्सों के बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसमें से एक दर्जन कोचिंग सेंटर में निर्मित भवन के संबंध में कोई भी मानचित्र एवं अन्य अभिलेख मौके पर प्रस्तुत नहीं किए गए. साथ ही मौके पर पार्किंग के संबंध में कोई व्यवस्था भी नहीं की गई है.
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोचिंग सेंटरों के प्रबंधक या स्वामियों द्वारा जिस भवन में कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे, उनके अभिलेख प्रस्तुत न किए जाने के पर संबंधितों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. इसके अलावा फायर ब्रिगेड को भी कोचिंग सेंटरों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.