हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग, चालक-परिचालक ने सूझबूझ से बचाई जान - CITY BUS FIRE IN FARIDABAD

फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा रोड पर सिटी बस में आग लग गई. हालांकि बड़ा हादसा टल गया. बस में कोई यात्री नहीं था.

City bus fire in Faridabad
City bus fire in Faridabad (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 7:01 AM IST

Updated : Dec 3, 2024, 9:19 AM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में सिटी बस में आग लगने का मामला सामने आया है. फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा रोड पर बाटा चौक के पास हनुमान मंदिर के समीप सिटी बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान चालक और परिचालक बस से कूद कर गए. आसपास मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इस बीच लोगों ने हनुमान मंदिर से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश की.

बस में लगी आग: इस मामले में सिटी बस चालक नवीन ने बताया कि वह बल्लभगढ़ डिपो से गुरुग्राम बस डिपो के लिए चला था. जैसे ही वह बाटा फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई. चालक ने शीशे में बस के पिछले हिस्से में लगी आग को देखा. जिसके बाद उसने बस को रोक दिया और वह तथा उसके साथ बस कंडक्टर तुरंत बस से बाहर निकल गए. इस दौरान बस में धीरे-धीरे आग भयंकर लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर के नल से पानी भरना शुरू कर दिया.

City bus fire in Faridabad (Etv Bharat)

बड़ा हादसा टला: इस मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. हालांकि बस पूरी तरह से खाली थी. कोई भी यात्री बस में नहीं था. अगर बस में कोई यात्री होता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. बस में आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. लेकिन शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली वडोदरा एक्सप्रेसवे पर कार में लगी आग, बाइक सवार घायल, देखें CCTV फुटेज

ये भी पढ़ें:हिसार जिम संचालक से मारपीट का वीडियो आया सामने, रोंगटे खड़े कर देगा फुटेज

Last Updated : Dec 3, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details