फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में सिटी बस में आग लगने का मामला सामने आया है. फरीदाबाद में दिल्ली-मथुरा रोड पर बाटा चौक के पास हनुमान मंदिर के समीप सिटी बस में अचानक आग लग गई. इस दौरान चालक और परिचालक बस से कूद कर गए. आसपास मौजूद लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इस बीच लोगों ने हनुमान मंदिर से पानी लेकर आग को बुझाने की कोशिश की.
बस में लगी आग: इस मामले में सिटी बस चालक नवीन ने बताया कि वह बल्लभगढ़ डिपो से गुरुग्राम बस डिपो के लिए चला था. जैसे ही वह बाटा फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई. चालक ने शीशे में बस के पिछले हिस्से में लगी आग को देखा. जिसके बाद उसने बस को रोक दिया और वह तथा उसके साथ बस कंडक्टर तुरंत बस से बाहर निकल गए. इस दौरान बस में धीरे-धीरे आग भयंकर लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हनुमान मंदिर के नल से पानी भरना शुरू कर दिया.