जयपुर:देशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. आमेर स्थित सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी की ओर से हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. गुरुवार शाम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीआईएफ की ओर से आमजन को स्वतंत्रता का मूल्य समझाया गया. गुरुवार शाम को साइकिल रैली निकालकर जयपुर के एक शॉपिंग मॉल में हथियारों का प्रदर्शन किया गया. पिंक स्क्वायर मॉल में जैसे ही सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान पहुंचे तो तालिया की गड़गड़ाहट गूंज उठी.
सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट आशीष कुमार ने बताया कि आठवीं आरक्षित वाहिनी आमेर जयपुर की ओर से 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस पावन उत्सव पर वहिनी में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. आमेर स्थित सीआईएसएफ बटालियन से लेकर आदर्श नगर स्थित पिंक स्क्वायर मॉल तक साइकिल रैली निकाली गई. मॉल में वाहिनी के बल सदस्यों के की ओर से हथियारों का प्रदर्शन किया गया. मॉल में आए हुए आम लोगों के बीच इस तरह का प्रदर्शन कर जवानों ने अपनी अचूकता का परिचय दिया.
पढ़ें:भारत पाकिस्तान सीमा पर उत्साह से लबरेज दिखे सैनिक, शान से फहराया तिरंगा - Independence Day 2024