बोकारोःशहर के सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के गांधी चौक के समीप ड्यूटी पर जा रहे सीआईएसएफ जवान को एक ट्रक ने रौंद दिया. हादसे में सीआईएसएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना बुधवार सुबह उस वक्त हुई जब सीआईएसएफ जवान उमेश दास सेक्टर 11 स्थित अपने आवास से बोकारो स्टील प्लांट ड्यूटी के लिए जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में लिया. जिसमें सीआईएसएप जवान की मौके पर ही मौत हो गई.
टक्कर मारने के बाद बाइक को कुछ दूर तक घसीटता ले गया ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक ड्राइवर ने सीआईएसएफ जवान की बाइक को टक्कर मारते हुए कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया. इस कारण बाइक ट्रक के अगले पहिए में फंस गई और सीआईएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया.
घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कबजे में लेकर बोकारो जनरल अस्पताल ले गए.
घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार