बोकारोः जिला में फैक्ट्री की सुरक्षा में तैनात कर्मियों की दबंगई सामने आई है. बोकारो स्टील प्लांट के गेट के पास नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे ठेका मजदूर के परिजनों पर सीआईएसएफ और बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज किया है. ये घटना शुक्रवार को रात करीब 10:45 बजे की है. इस घटना में सीआईएसएफ के जवानों ने कवरेज के लिए आए स्थानीय पत्रकारों को भी नहीं बक्शा और उन्हें भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए हैं.
बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट के एचईएमएस में कार्यरत ठेका मजदूर अशोक महतो की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद से मृतक के परिजन और स्थानीय नेताओं ने बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य गेट पर मुआवजे और नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. लोगों के बढ़ते हंगामे को देखते हुए स्टील प्रबंधन ने शुक्रवार देर रात नियोजन को लेकर परिजनों से वार्ता की. ग्रामीण राकेश महतो का आरोप है कि इस वार्ता के बाद सिविल ड्रेस में आए लोगों के साथ सीआईएसएफ जवानों ने लोगों के साथ मारपीट की.
पीड़ित पत्रकार किंकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस वार्ता के बाद फैक्ट्री पास के हाईमास्ट लाइट को बंद कर दिया गया और अंधेरा करके सीआईएसएफ और बीएसएल सुरक्षाकर्मियों के द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया. इस दौरान वहां न्यूज कवरेज करने गए कई स्थानीय पत्रकारों को भी सीआईएसएफ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिसमें पत्रकार घायल हो गए हैं. पत्रकारों पर हुई इस बर्बरता और लाठीचार्ज के बाद उनमें रोष व्याप्त है. इस घटना को लेकर पत्रकार जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताते हुए सीआईएसएफ और प्लांट के सुरक्षा कर्मचारियों की दबंगई करार दिया है.
ठेका मजदूर की मौत पर उबालः