रोहतास: बिहार के रोहतास में चर्चित बादल हत्याकांड में पुलिस मुख्यालय ने बड़ा एक्शन लिया है. कथित बादल मर्डर केस की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपी गई है. मामले में हत्या के आरोपी ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल व बॉडीगार्ड को अटैच कर दिया गया है. वहीं हत्याकांड को जांच अब सीआईडी करेगी. यह जानकारी रोहतास एसपी रौशन कुमार ने दी.
बादल हत्याकांड की जांच करेगी सीआईडी: रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच अनुसंधान विभाग करेगी. वहीं आरोपी डीएसपी आदिल बेलाल और उनके अंगरक्षक चंद्रमौली को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है. आज ही उन्हें और उनके अंगरक्षक को क्लोज किया गया. सासाराम के आरोपी यातायात डीएसपी को जिला से हटा दिया गया है. वहीं पूरा मामला अब सीआईडी के पास चली गई है.
डीएसपी और अंगरक्षक पर फायरिंग का आरोप: रोहतास के टाउन पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है. सभी एफआईआर को सीआईडी ने जांच के लिए ले लिया है. इस मामले में राणा ओमप्रकाश उर्फ बादल की गोली लगने से मौत हो गई थी. जबकि उसके दो दोस्तों को चोटें आई थीं. बता दे की 27 दिसंबर को सासाराम के नगर थाना क्षेत्र में जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवको तथा यातायात डीएसपी के बीच झड़प हो गई थी. जिसमें गोली लगने से बादल सिंह नामक एक युवक की मौत हो गई.