राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग केस में है वांछित - POLICE FIRING CASE

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने फायरिंग केस में पिछले 5 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार.

ETV BHARAT Chittaurgarh
इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV BHARAT Chittaurgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 7:38 PM IST

चित्तौड़गढ़ :जिले की सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने 5 साल पहले मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले फरार आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 जून, 2019 को सदर निम्बाहेडा पुलिस ने नाकाबदी के दौरान एक कार को चैंकिग के लिए रूकवाया था. वहीं, जब आरोपियों ने गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस ने उनका पीछा किया. इस पर कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की और मौके पर कार को छोड़कर फरार हो गए थे.

वाहन से 325 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ था. माल जब्त कर अनुसंधान के दौरान आरोपी कैलाश चंद्र, शांति लाल, कालू राम व अन्य को गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में सामने आया कि जब्तशुदा डोडा चूरा वासु उर्फ रामलाल निवासी डांगीयावास जिला जोधपुर ने मंगवाया था. वांछित आरोपी वासु की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ऐसे में उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था.

इसे भी पढ़ें -10000 का इनामी बदमाश रवि गुर्जर दबोचा, हथियार की नोक पर मारपीट कर लूटी थी ट्रैक्टर-ट्रॉली

वहीं, अपराधी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा संजय शर्मा पुलिस निरीक्षक व पुलिस जाप्ता एएसआई कैलाश चंद्र, कानि. जीवनलाल व श्यामलाल ने अहम भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details