छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में कोयला खदान में सेंधमारी करने वाले चार चोर गिरफ्तार - Colliery in Korea

Chirmiri police arrested चिरमिरी के कटकोना कॉलरी में चोरी करने के इरादे से घुसे चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोर खदान लगे स्लैब को तोड़कर भीतर घुसने की फिराक में थे. Katkona Colliery in Korea

Chirmiri police arrested four thieves
सेंधमारी करने वाले चार चोर गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 23, 2024, 8:51 PM IST

कोरिया: चिरमिरी के कोटकोना कोयला खदान में चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए चोरों पर आरोप है कि उन्होने 18 फरवरी की रात को तीन नंबर और चार नंबर खदान के मुहाड़ा स्लैब को तोड़कर चोरी की कोशिश की. चोरों को जैसे ही अपने पकड़े जाने का शक हुआ वो वहां से भाग निकले. कटकोना कॉलरी प्रबंधन की ओर से चोरों के खिलाफ बाद में एक शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस चोरों की सुराग जुटाने में लग गई.

पुलिस ने पकड़े चोर:पुलिस की जांच के दौरान ये पता चला कि खदान के पास रहने वाले कुछ लोग तांबे की चोरी करते हैं. पुलिस ने पतासाजी करते हुए चिरमिरी से चार लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में विजय सिंह, करण अगरिया, सग्रजीत झा, मनकेश्वर शामिल हैं. पकड़े गए लोगों के पास से कटर मशीन और बाकी के औजार मिले हैं. कटर और औजार की मदद से चोर कॉलरी से तांबा और कीमती मेटल चोरी किया करते थे.

आरोपी अलग-अलग चोरी के अपराधों में पहले भी जेल जा चुके हैं. पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी मनकेश्वर पूर्व में जेल जा चुका है और बाकी के जो तीन चोर हैं उनको भी जेल से झुड़ाने में मदद की थी. जेल से बाहर आने के बाद सभी लोग मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. - शीतल सिदार, थाना प्रभारी, पटना

आदतन अपराधी है बदमाश:पकड़े गए लोगों के बारे में पुलिस ने बताया कि सभी पकड़े गए बदमाश आदतन अपराधी हैं. सभी लोगों के खिलाफ चोरी और कई संगीन वारदातों में शामिल होने का रिकार्ड दर्ज है. पकड़े गए लोगों से अब पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पूर्व में जो चोरियां हुई हैं उसका भी सुराग ये लोग दे सकते हैं.

Manendragarh chirmiri bharatpur : मनेंद्रगढ़ में बिजली कंट्रोल रूम से केबल चोरी के आरोपी गिरफ्तार
कोरिया में लाखों की चोरी का सामान बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
गेवरा खदान में गोलीबारी, CISF सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज



ABOUT THE AUTHOR

...view details