कोरिया: चिरमिरी के कोटकोना कोयला खदान में चोरी करने वाले चार चोरों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए चोरों पर आरोप है कि उन्होने 18 फरवरी की रात को तीन नंबर और चार नंबर खदान के मुहाड़ा स्लैब को तोड़कर चोरी की कोशिश की. चोरों को जैसे ही अपने पकड़े जाने का शक हुआ वो वहां से भाग निकले. कटकोना कॉलरी प्रबंधन की ओर से चोरों के खिलाफ बाद में एक शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस चोरों की सुराग जुटाने में लग गई.
पुलिस ने पकड़े चोर:पुलिस की जांच के दौरान ये पता चला कि खदान के पास रहने वाले कुछ लोग तांबे की चोरी करते हैं. पुलिस ने पतासाजी करते हुए चिरमिरी से चार लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में विजय सिंह, करण अगरिया, सग्रजीत झा, मनकेश्वर शामिल हैं. पकड़े गए लोगों के पास से कटर मशीन और बाकी के औजार मिले हैं. कटर और औजार की मदद से चोर कॉलरी से तांबा और कीमती मेटल चोरी किया करते थे.
आरोपी अलग-अलग चोरी के अपराधों में पहले भी जेल जा चुके हैं. पूछताछ में मालूम चला कि आरोपी मनकेश्वर पूर्व में जेल जा चुका है और बाकी के जो तीन चोर हैं उनको भी जेल से झुड़ाने में मदद की थी. जेल से बाहर आने के बाद सभी लोग मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. - शीतल सिदार, थाना प्रभारी, पटना