मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : इस बार नगर निगम चिरमिरी में मुकाबला दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस से पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल पहली बार निकाय चुनाव में उतर रहे हैं. वहीं, भाजपा से डॉ राम नरेश राय, जो पेशे से वकील हैं, उन्हें मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही कांग्रेस से बगावत कर बबीता सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है. इसलिए, चिरमिरी नगर निगम का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है.
कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन :चिरमिरी नगर निगम में महापौर पद के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. डॉ. विनय जायसवाल ने गोदरीपारा स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन रैली निकाली. यह रैली बड़ा बाजार और हल्दीबाड़ी के मुख्य मार्गों से होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंची. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत विशेष रूप से मौजूद रहे. डॉ महंत ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उनमें जोश भरा.
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल ने भरा नामांकन (ETV Bharat Chhattisgarh)
चिरमिरी के नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सबसे मजबूत प्रत्याशी को उतारने का फैसला लिया है. यह निर्णय जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर लिया गया है. डॉ. विनय जायसवाल हमारे मजबूत और लोकप्रिय उम्मीदवार हैं. कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य है कि नगरीय निकाय में अधिक से अधिक सीटें जीतकर क्षेत्र को मजबूती दी जाए. डॉ. जायसवाल जैसे नेता के नेतृत्व में चिरमिरी के विकास को एक नई दिशा मिलेगी : डॉ. चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष, छत्तीसगढ़
नामांकन के दौरान मिले बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी : नामांकन के दौरान भाजपा के महापौर प्रत्याशी राम नरेश राय से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ विनय जायसवाल ने मुलाकात की. दोनों नेताओं ने एक दूसरे से औपचारिक बातचीत की और साथ में तस्वीरें भी खिंचवाईं.
कांग्रेस में बगावत के सुर तेज :छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की. इस सूची में नगर निगम चिरमिरी के महापौर का टिकट पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल को दिया गया. इससे नाराज होकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री बबीता सिंह ने बगावती रूख अपनाते हुए महापौर पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. बबीता सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. बबीता सिंह ने जनता से अपील किया है कि वे इस बार उनके समर्थन में आगे आएं.
टिकट नहीं मिलने से नाराज बबीता सिंह ने निर्दलीय नामांकन भरा (ETV Bharat Chhattisgarh)
कांग्रेस में अब कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं रह गया है. चिरमिरी कांग्रेस अब सिर्फ एक व्यक्ति विशेष के इर्द गिर्द सिमट कर रह गई है. पहले उनको विधायक बनाया, फिर उनकी पत्नी को महापौर बनाया गया और अब फिर से पूर्व विधायक को टिकट देकर अन्य कार्यकर्ताओं का अपमान किया जा रहा है. मैंने हमेशा चिरमिरी की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया है. अब जनता का आशीर्वाद लेकर इस बार निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रही हूं. मेरा मकसद राजनीति में गुटबाजी और सत्ता के दुरुपयोग को खत्म करना है : बबीता सिंह, महापौर प्रत्याशी, निर्दलीय
कांग्रेस में 20 वर्षों से सक्रिय :बबीता सिंह पिछले 20 वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. वह पीसीसी की संयुक्त महामंत्री रह चुकी हैं और वरिष्ठ नेता डॉ. चरणदास महंत की करीबी मानी जाती हैं. उनकी जेठानी दिवंगत सुभाषिनी सिंह चिरमिरी की पहली महापौर थीं.
भाजपा पर लगाया गंभीर आरोप : बबीता सिंह ने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने डॉ विनय जायसवाल के लिए "डमी कैंडिडेट" खड़ा किया है, ताकि उनका रास्ता साफ हो सके. उन्होंने यह भी दावा किया कि 2028 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जायसवाल परिवार को ही प्रत्याशी बनाएगी.
चिरमिरी में राजनीतिक हलचल तेज : चिरमिरी में इस बार का चुनाव कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है. एक ओर कांग्रेस को बगावत का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी ओर भाजपा को भी अपनी रणनीति पर फिर से काम करने की जरूरत है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता इस चुनाव में किसे अपना आशीर्वाद देती है.