मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा अंतर्गत पड़ने वाला नगर निगम चिरमिरी का वार्ड नं.9 इन दिनों सुर्खियों में है.दरअसल, यहां के लोगों ने पानी और बिजली की समस्या का समाधान न होने पर चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे डाली है. यहां पिछले कई दिनों से बिजली और पानी की समस्या वार्डवासी झेल रहे हैं. मूलभूत सुविधाएं मुहैया न होने से परेशान वार्डवासियों ने चुनाव के बहिष्कार की बात कही है. वहीं, इस बात की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के विधायक और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि, "यहां जब वो विधायक नहीं थे, तभी से ऐसी समस्याएं आ रही है. जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा."
इस कारण क्षेत्रवासियों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी:दरअसल, ये मामला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर पालिका निगम चिरमिरी के वार्ड नं 9 की है. वार्ड 9 के गेल्हापानी के एसईसीएल कॉलोनी में पानी-बिजली की सप्लाई एसईसीएल की ओर से की जाती है. इस इलाके में पिछले कई माह से चोरों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है. यहां एसईसीएल के सबस्टेशन से बिजली के तार पानी के मोटर पम्प को निशाना बनाकर चोरी किया जा रहा है. इस कारण इलाके में अक्सर पानी और बिजली की समस्या बानी रहती है. यहां के रहवासी आंदोलन करते है. इसके बाद प्रशासन एसईसीएल से बातचीत करने के बाद फिर से समस्या दूर कर देती है. लेकिन फिर एक दो दिन बाद चोर बिजली के तार की चोरी कर लेते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है.