पटना: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के चुनाव प्रचार में दबंगई देखने को मिली. तेजस्वी यादव के सामने मेरे परिवार के लोगों को गाली दी गई, लेकिन तेजस्वी यादव ने कुछ नहीं बोला. तेजस्वी यादव इस मामले पर कहते हैं कि यह छोटी बात है. इस मामले पर वह कुछ कार्रवाई नहीं कर रहे, मतलब दाल में कुछ काला है. मैं लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी का सम्मान करता हूं. मैं जिस परिवार से आता हूं उसमें बड़े को आदर दी जाता है. मेरी मां बहनों को गाली दिया गया और मीसा भारती और तेजस्वी यादव चुप हैं.
झूठ बोल रहे हैं तेजस्वी यादव:उन्होंने कहा कि मां बहनों को गाली देकर लालू परिवार अपनी परंपरा को आगे बढ़ने का काम कर रही है. अब असामाजिक तत्व के लोगों को इतनी हिम्मत हो गई है कि तेजस्वी यादव के सामने चिराग पासवान की मां को गाली दे दी. इस तरह के लोगों को बढ़ावा देना आरजेडी का कलचर रहा है. तेजस्वी यादव झूठ बोल रहे हैं. वह ऐसे लोगों पर खामोश रहकर उसको बढ़ावा देने का काम कर रहे है. बिहार की जनता अब सब कुछ समझ गई है इसका जवाब देगी.
संसद में गाली देने का काम करेगा: चिराग पासवान ने कहा कि यदि आरजेडी का कोई भी नेता जीत कर संसद जाता है तो वहां मां बहनों को गाली देने का काम करेगा. इसका एक उदाहरण यह है कि जमुई में अमित कुमार भगत नाम के व्यक्ति के परिवार वालों की कल इसलिए पिटाई की गई क्योंकि उन लोगों ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया था. उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसको प्रमाणित करने के लिए उनके पास वीडियो भी उपलब्ध है. समय आने पर सबूत के साथ इसे आप लोगों को सजा करूंगा.
लालू ने अपने शासनकाल में क्या किया: चिराग ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि 15 साल तक बिहार के लोगों ने एक ही परिवार को सत्ता दिया. उस समय बिहार के लोगों ने बेरोजगारी और पलायन देखा. लालू परिवार दलित और महादलित विरोधी है. यही कारण है कि सभ्य समाज के लोग इन लोगों के साथ नहीं है. राजद जिसे अपना परंपरागत वोट बैंक मानती थी, जिसपर वह अपना अधिकार समझती थी, वो भी अब NDA पक्ष में वोट कर रहा है. बिहार के सातों चरण के चुनाव के बाद बिहार की 40 सीट पर एनडीए की जीत होगी.
2020 चुनाव को लेकर जताया अफसोस: चिराग पासवान ने कहा कि 2020 विधानसभा चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. इस बात का मुझे अफसोस है. 2020 के चुनाव में मेरे कारण राजद को उतनी सीट मिल गई थी. आगामी चुनाव में राजद को पता चल जाएगा कि वह कितने सीट के लायक है. यदि 2020 के चुनाव में लोजपा चुनाव नहीं लड़ती तो आरजेडी को 10 सीट भी नहीं मिलती. 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम सीट यदि किसी को मिलेगी तो वह कांग्रेस पार्टी होगी.
"महागठबंधन में एकता नहीं है. पहले चरण का चुनाव हो गया लेकिन महागठबंधन की तरफ से संयुक्त रैली नहीं की गई. जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हैं वह एक बार भी बिहार में चुनाव दौर पर नहीं आ सके. विपक्षी गठबंधन में एकता का अभाव है. यही कारण है कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ता में कोई जोश नहीं है." - चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा (रामविलास)
पहले फेज की सभी सीटों पर एनडीए जीतेगा:चिराग ने दावा किया है कि पहले चरण की 4 सीट पर हुए मतदान में सभी सीट NDA जीत रही है. लोगों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने दावा किया है कि सभी सीट पर एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की है. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए हुए कामों के नाम पर लोग वोट कर रहे हैं. प्रधानमंत्री देश के गरीबों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी जन कल्याण योजना चलाई रहे है. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दे रहे है. यही कारण है कि लोगों का रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ है.