गुरुग्राम : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की तरफ से चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 60 से ज्यादा स्कूलों के करीब 4000 बच्चे हिस्सा लेंगे. इस बाल महोत्सव का मकसद बच्चों के अंदर छिपी स्किल्स को उजागर करना है.
गुरुग्राम में चार दिवसीय बाल महोत्सव कार्यक्रम की आज शुरुआत हुई. यह कार्यक्रम गुरुग्राम के जॉन हाल में चल रहा है, जिसमें करीब चार हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. ये बच्चे डांसिंग, पेंटिंग, रंगोली और सिंगिंग सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. इस प्रतियोगिता को चार कैटेगरी में डिवाइड किया गया है, जिनमें पहले से पांचवी क्लास तक के बच्चे और दूसरी कैटेगरी में पांचवी से आठवीं, तीसरी कैटेगरी में नौवीं-दसवीं जबकि चौथी कैटेगरी में 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं शामिल हैं.