जैसलमेर. रेफ ग्लोबल की ओर से किशनी बाई मगनीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. त्रिस्तरीय इस विज्ञान मेला जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से हुआ. जिले के करीब दस सरकारी और निजी विद्यालयों के 150 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने इसमें भाग लेकर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए.
विज्ञान मेले में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के दस विद्यालयों के तीन श्रेणियों के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया और विभिन्न श्रेणी के अलग-अलग मॉडल बनाए. रेफ ग्लोबल की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर करिश्मा भाटी तंवर ने युवा दिमागों को नवाचार और खोजों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान मेले के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नया आविष्कार और नवाचार करने का आग्रह किया. विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिक छात्रों द्वारा प्रदर्शित बेहतरीन मॉडल का अवलोकन विभिन्न विद्यालयों के 0छात्रों और अभिभावकों ने किया और उनके प्रयासों की सराहना की.