राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाल विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर, मॉडलों के जरिए प्रदर्शित की भविष्य की झलक - बाल वैज्ञानिकों ने लिया भाग

जैसलमेर में बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के दस विद्यालयों के तीन श्रेणियों के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया और विभिन्न श्रेणी के अलग-अलग मॉडल बनाए.

बाल विज्ञान मेले का आयोजन
बाल विज्ञान मेले का आयोजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 4, 2024, 5:12 PM IST

जैसलमेर. रेफ ग्लोबल की ओर से किशनी बाई मगनीराम बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. त्रिस्तरीय इस विज्ञान मेला जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से हुआ. जिले के करीब दस सरकारी और निजी विद्यालयों के 150 से अधिक बाल वैज्ञानिकों ने इसमें भाग लेकर बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए.

विज्ञान मेले में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के दस विद्यालयों के तीन श्रेणियों के बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया और विभिन्न श्रेणी के अलग-अलग मॉडल बनाए. रेफ ग्लोबल की सीनियर प्रोग्राम ऑफिसर करिश्मा भाटी तंवर ने युवा दिमागों को नवाचार और खोजों के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञान मेले के आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने छात्रों से जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ नया आविष्कार और नवाचार करने का आग्रह किया. विज्ञान मेले में बाल वैज्ञानिक छात्रों द्वारा प्रदर्शित बेहतरीन मॉडल का अवलोकन विभिन्न विद्यालयों के 0छात्रों और अभिभावकों ने किया और उनके प्रयासों की सराहना की.

इसे भी पढ़ें-परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम से जुड़े छात्र, छात्रों के साथ अभिभावक और शिक्षकों को भी पीएम की नसीहत

विज्ञान मेला एक सशक्त माध्यम :करिश्मा भाटी तंवर ने कहा कि छात्रों की वैज्ञानिक अभिरुचि के प्रकाशन के लिए विज्ञान मेला एक सशक्त माध्यम है. इसके माध्यम से विभिन्न विद्यालयों के छात्रों को अपनी उपलब्धि तथा कार्यक्रमों के प्रकाशन का सुन्दर अवसर प्राप्त होता है. इस तरह से इनका बौद्धिक, शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक महत्व है. यहां छात्रों के बौद्धिक विकास हेतु शैक्षिक दृष्टिकोण से भी ऐसे अवसर मिलते हैं. जो कक्षा शिक्षण से प्राप्त नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह प्रभावशाली माध्यम की भांति प्रयुक्त किए जा सकते हैं, क्योंकि छात्रों की सृजनात्मक प्रवृत्ति तथा आत्म प्रकाशन की इच्छा की सन्तुष्टि होती है. सामाजिक दृष्टिकोण से भी इसमें छात्रों को आपसी सहयोग से कार्य करने का अवसर मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details