बालोद: स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में एक बच्चे की स्पॉट पर ही डेथ हो गई. घटना में चार बच्चे घायल हुए हैं. सभी घायल बच्चों को बालोद के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. बाद में बेहतर इलाज के लिए सभी को धमतरी रेफर कर दिया गया. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है की स्कूल वैन का ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी को ड्राइव कर रहा था. आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
स्कूली बच्चों की वैन पलटी: बालोद के एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने बताया कि जब ड्राइवर को पकड़ा गया तब भी वो शराब के नशे में चूर था. पुलिस ने शराबी ड्राइवर की डॉक्टरी जांच भी कराई है. पुलिस ने बताया कि आगे से ऐसे हादसे नहीं हो इसकी व्यवस्था की जाएगी. वाहन चालकों का अब वेरिफिकेशन किया जाएगा. मृतक छात्र की उम्र 12 साल थी. छात्र कुणाल माता पिता का इकलौता बेटा था.
बच्चों की वैन चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में चूर था. हादसे के बाद जब उसे पकड़ा गया तो उस वक्त भी वो नशे में मिला. ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसका मेडिकल कराया गया है.- अशोक जोशी, ASP बालोद
12 साल के बच्चे की गई जान: हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर ही कुणाल ने दम तोड़ दिया था. घायल चार छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया. बाद में उनको अंबिकापुर रेफर किया गया. मृतक छात्र की एक बड़ी बहन है जिसका विवाह हो चुका है. हादसे के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. घटना के वक्त गाड़ी में कुल 14 बच्चे सवार थे.
दुर्ग में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला: धमधा ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी. हादसे में 35 साल की महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके से ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया. मृतक महिला अपने पति के साथ कोड़िया गांव जा रही थी.