पटना:माहे रमजान का पाक महीना चल रहा है. हर रोजेदारों के लिए रमजान का यह महीना, इबादत का महीना है. कहा जाता है कि एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सबाब मिलता है. बच्चे हो या बड़े सभी उत्साह के साथ रोजा रखते हैं. मसौढ़ी में एक ओर जहां बड़े-बड़े लोग रोजा रख रहे हैं, वहीं छोटे-छोटे रोजेदार भी रोजा रख कर इबादत कर रहे हैं.
रोजा रख मुल्क सलामती की दुआ: मसौढ़ी के पुरानी बाजार संगत पर मोहल्ला, मालिकाना मोहल्ले, रहमतगंज मोहल्ले में छोटे-छोटे रोजेदारों ने रोजा रखा. इस दौरान रोजा रख रहे आलिया फरजाना, आशिया, सदफ अली, रेहान, मेहफिश खुर्शीद ने कहा कि रोजा रखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने ऊपर वाले से देश में अमन, चैन और सलामती की दुआ की है.
रोजा की मान्यता:कहा जाता है कि इस मुकद्दस महीने में जो भी रोजा रख कर गरीबों की सेवा करते हैं, झूठ नहीं बोलते हैं, गलत कामों से, बुरी संगत से बचते हैं, उन्हें सवाब मिलता है. पुरानी बाजार मस्जिद के इमाम इकबाल ने बताया कि रमजान के पाक महीने में रोजा रखने का मतलब सिर्फ उपवास रखना नहीं बल्कि नेकी करना होता है, तभी उन्हें सवाब मिलता है. वहीं पुरानी बाजार मस्जिद के मौलाना मो. एजाज ने बताया कि रमजान में रोजा रखने से एक नेकी के बदले 70 नेकियों का सवाब मिलता है