बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार का अगवा छात्र 7 घंटे में खगड़िया से बरामद, स्कूल बस रोककर किया था किडनैप

मधेपुरा में फिल्मी स्टाइल में UKG में पढ़ने वाले छात्र का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने बच्चे को खगड़िया से बरामद कर लिया.

मधेपुरा में अगवा बच्चा बरामद
मधेपुरा में अगवा बच्चा बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2024, 8:16 PM IST

मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है. इसी कड़ी में अपराधियों ने स्कूल बस रुकवाकर यूकेजी में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र का अपहरणकर लिया. मामले में मधेपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज सात घंटे के भीर उक्त बच्चे को खगड़िया के बेलदौर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

अगवा बच्चा खगड़िया से बरामद:दरअसल, मधेपुरा के फूलौत से आलमनगर स्कूल जा रहे 8 वर्षीय मासूम मयंक को अज्ञात अपराधियों ने स्कूल बस रुकवा कर अगुवा कर फरार हो गये. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा और जगदीशपुर मुख्य मार्ग के पास की है. जहां अहले सुबह अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर मासूम मयंक को अपने साथ लेकर गायब हो गया.

मधेपुरा में अगवा बच्चा बरामद (ETV Bharat)

बस में सवार बच्चे ने अपराधी को पहचाना: बताया जा रहा है कि स्कूल बस में सवार एक बच्चे ने एक अपराधी को पहचान लिया. अपराधी फ़ुलौत गांव के ही रहने वाला है. इसके निशानदेही पर पुलिस ने उक्त शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को मामले का सुराग हाथ लगी और पुलिस लगातार छापेमारी शुरू की. पुलिस मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र से अगुवा मयंक को खगड़िया के बेलदौर से बरामद कर लिया.

बस रुकवाकर किया अपहरण:बता दें कि चौसा प्रखंड के फूलौत गांव निवासी व्यवसाई राजेश कुमार साह का पुत्र 8 वर्षीय मयंक को अपराधियों ने फिरौती की नीयत से अगुवा किया था. वहीं मासूम मयंक की हुई अगुवा के बाद स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल में मयंक की शकुशल बरामदगी को लेकर ईश्वर से प्रार्थना सभा भी की. जिसके बाद मयंक शकुशल बरामद भी हो गया.

सात घंटे के भीतर बच्चा बरामद:मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह फूलौत आलमनगर स्कूल जा रहे मासूम की बस रुकवा कर अपराधियों ने अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पाते ही चार स्पेशल टीम गठित की गई. जिस टीम में शामिल चार थाना की पुलिस ने फिलहाल महज 7 घंटों के अंदर मासूम मयंक को शकुशल बरामद कर लिया है. इस कार्य में शामिल सभी पुलिस के अधिकारी और पुलिस जवानों को पुरस्कृत भी करेंगे.

"अपहरण में शामिल 7 अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.अपहरण में शामिल अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस कांड में जो लोग अपराधियों को शरण दिया है उसकी भी गिरफ्तारी बहुत जल्द सुनिश्चित की जाएगी."-संदीप सिंह, एसपी मधेपुरा

ये भी पढ़ें

पटना पुलिस ने अपहृत बच्चे को महज 12 घंटे में किया बरामद, मधुबनी के बस स्टैंड से मिला - Kidnapped Child Recovered In Patna

Patna Crime News: दो साल के बच्चे को अगवा कर बेच दिया था एक लाख में, वैशाली से बरामद, 5 गिरफ्तार

Chapra Crime News: छपरा से अपहृत बच्चा 10 घंटे के अंदर पटना के अगम कुआं से सकुशल बरामद

Gopalganj Crime News: लुका-छिपी खेल रहा बच्चा हुआ था अगवा, 18 घंटे बाद बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details