मधेपुरा:बिहार के मधेपुरा में अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे है. इसी कड़ी में अपराधियों ने स्कूल बस रुकवाकर यूकेजी में पढ़ने वाले 8 वर्षीय छात्र का अपहरणकर लिया. मामले में मधेपुरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज सात घंटे के भीर उक्त बच्चे को खगड़िया के बेलदौर से बरामद कर लिया है. पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
अगवा बच्चा खगड़िया से बरामद:दरअसल, मधेपुरा के फूलौत से आलमनगर स्कूल जा रहे 8 वर्षीय मासूम मयंक को अज्ञात अपराधियों ने स्कूल बस रुकवा कर अगुवा कर फरार हो गये. घटना पुरैनी थाना क्षेत्र के कड़ामा और जगदीशपुर मुख्य मार्ग के पास की है. जहां अहले सुबह अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर मासूम मयंक को अपने साथ लेकर गायब हो गया.
बस में सवार बच्चे ने अपराधी को पहचाना: बताया जा रहा है कि स्कूल बस में सवार एक बच्चे ने एक अपराधी को पहचान लिया. अपराधी फ़ुलौत गांव के ही रहने वाला है. इसके निशानदेही पर पुलिस ने उक्त शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस को मामले का सुराग हाथ लगी और पुलिस लगातार छापेमारी शुरू की. पुलिस मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र से अगुवा मयंक को खगड़िया के बेलदौर से बरामद कर लिया.
बस रुकवाकर किया अपहरण:बता दें कि चौसा प्रखंड के फूलौत गांव निवासी व्यवसाई राजेश कुमार साह का पुत्र 8 वर्षीय मयंक को अपराधियों ने फिरौती की नीयत से अगुवा किया था. वहीं मासूम मयंक की हुई अगुवा के बाद स्कूली बच्चों ने अपने स्कूल में मयंक की शकुशल बरामदगी को लेकर ईश्वर से प्रार्थना सभा भी की. जिसके बाद मयंक शकुशल बरामद भी हो गया.
सात घंटे के भीतर बच्चा बरामद:मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को सुबह फूलौत आलमनगर स्कूल जा रहे मासूम की बस रुकवा कर अपराधियों ने अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पाते ही चार स्पेशल टीम गठित की गई. जिस टीम में शामिल चार थाना की पुलिस ने फिलहाल महज 7 घंटों के अंदर मासूम मयंक को शकुशल बरामद कर लिया है. इस कार्य में शामिल सभी पुलिस के अधिकारी और पुलिस जवानों को पुरस्कृत भी करेंगे.