छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव के तुमड़ीबोड़ पुलिस फायरिंग रेंज में खेलते खेलते पहुंचा बच्चा, विस्फोटक फटने से हुआ घायल - Child injured by explosive

Child Injured By Explosive In Rajnandgaon राजनांदगांव में पुलिस फायरिंग रेंज में विस्फोटक फटने से बच्चा घायल हो गया है. खेल खेल में बच्चे ने विस्फोटक हाथ में उठा लिया, जो फट गया. इस हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

Child Injured By Explosive In Rajnandgaon
राजनांदगांव तुमड़ीबोड़ पुलिस फायरिंग रेंज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 18, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 3:59 PM IST

राजनांदगांव तुमड़ीबोड़ पुलिस फायरिंग रेंज में विस्फोटक से बच्चा घायल

राजनांदगांव: तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के तिलईरवार गांव के पास पुलिस का फायरिंग रेंज बना हुआ है. रविवार को एक बच्चा अपने साथियों के साथ खेलते खेलते वहां पहुंच गया. इस दौरान बच्चे ने एक विस्फोटक को अपने हाथ में उठा लिया. जिससे विस्फोटक बच्चे के हाथ में फट गया और बच्चा घायल हो गया.

बच्चे के हाथ में फटा विस्फोटक: बच्चे के घायल होने की सूचना गांव वालों को लगी और घरवालों तक बात पहुंची. जिसके बाद माता पिता और गांव वाले तुरंत बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. बच्चे के पिता के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, जिसके बाद बच्चे को लेकर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है.

परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप:बच्चे के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस जगह पर फायरिंग रेंज बनी हुई है, वहां सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.

फायरिंग रेंज वालों की गलती है. बाउंड्री भी नहीं है, तार का घेरा भी नहीं है. खेलते खेलते बच्चे चले जाते हैं. दूसरी बार इस तरह की घटना हुई है.-बच्चे का पिता

मामले की जांच का आश्वासन: राजनांदगांव एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया, "बालाघाट से कोबरा बटालियन तुमड़ीबोड़ फायरिंग रेंज में आई थी. इसकी यूनिट गोंदिया में हैं. पूरे मामले की जांच की जाएगी. बच्चे के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा."

तुमड़ीबोड़ फायरिंग रेंज में बच्चे के हाथ में विस्फोटक फटा है. बच्चे का इलाज चल रहा है. जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. - राहुल देव शर्मा, एडिशनल एसपी

पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है. साथ ही वैधानिक कार्रवाई के अनुसार बच्चे के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है. लेकिन सवाल ये है कि आखिर कब तक इस तरह की घटनाएं होती रहेंगी.

महादेव सट्टा एप केस में FIR को भूपेश बघेल ने बताया चुनावी साजिश, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले कानून सबके लिए बराबर
नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा में लाल आतंक पर लोन वर्राटू भारी, दो नक्सलियों का सरेंडर, अब तक 681 माओवादियों ने डाले हथियार
बिलासपुर में तीन साल की मासूम से दरिंदगी, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, लोगों ने काटा बवाल
Last Updated : Mar 18, 2024, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details