राजनांदगांव: तुमड़ीबोड़ चौकी क्षेत्र के तिलईरवार गांव के पास पुलिस का फायरिंग रेंज बना हुआ है. रविवार को एक बच्चा अपने साथियों के साथ खेलते खेलते वहां पहुंच गया. इस दौरान बच्चे ने एक विस्फोटक को अपने हाथ में उठा लिया. जिससे विस्फोटक बच्चे के हाथ में फट गया और बच्चा घायल हो गया.
बच्चे के हाथ में फटा विस्फोटक: बच्चे के घायल होने की सूचना गांव वालों को लगी और घरवालों तक बात पहुंची. जिसके बाद माता पिता और गांव वाले तुरंत बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे. बच्चे के पिता के मुताबिक, सरकारी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे, जिसके बाद बच्चे को लेकर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां बच्चे का इलाज चल रहा है.
परिजनों का पुलिस पर लापरवाही का आरोप:बच्चे के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जिस जगह पर फायरिंग रेंज बनी हुई है, वहां सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी है.