झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मासूम को बचाने के लिए पिता ने लगाई कुएं में छलांग, कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया बाहर, बेटे की मौत - Saraswati Puja fair in Dhanbad

Child fell into well in Dhanbad. धनबाद में सरस्वती पूजा मेला घूमने गए बच्चे की कुएं में गिरने से मौत हो गई. बेटे को कुएं में गिरा देख पिता भी कुएं में छलांग लगा दी. बाद में स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला, लेकिन बेटे की मौत हो गई.

Child fell into well in Dhanbad
Child fell into well in Dhanbad

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 11:01 AM IST

स्थानीय का बयान

धनबाद: सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात दिल दहला देने वाली घटना घटी. अपने माता-पिता के साथ सरस्वती पूजा मेला देखने आये सात वर्षीय बच्चे की कुएं में डूबने से मौत हो गयी है. घटना वॉच एंड वॉच कॉलोनी में हुई. मृतक की पहचान मनईटांड़ निवासी महावीर के पुत्र युग के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद परिवार में शोक की लहर है. इलाके में मातम पसरा हुआ है. सभी की आंखें नम हैं.

लोगों ने बताया कि सात साल के बच्चे युग को लेकर उसके माता-पिता झारखंड मैदान और वॉच एंड वॉच कॉलोनी स्थित पूजा पंडाल में माता के दर्शन करने और मेला देखने आये थे. इस दौरान वे वॉच एंड वॉच कॉलोनी स्थित एक पानीपुरी की दुकान पर गये थे. तभी किसी तरह उनका बच्चा कुएं के पास पहुंच गया. देखते ही देखते बच्चा कुएं में गिर गया. बच्चे के गिरने की आवाज सुनकर उसके पिता भी कुएं में कूद गये.

लोगों ने पिता-पुत्र को कुएं से निकाला बाहर

इसी बीच आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोग बच्चे और उसके पिता को कुएं से बाहर निकालने लगे. काफी मशक्कत के बाद दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया. इसके बाद वह बच्चे को पास के अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत की खबर सुनकर उसके माता-पिता जोर-जोर से रोने लगे. मासूम की मौत से हर किसी की आंखें नम हैं.

यह भी पढ़ें:खेल खेल में हुआ दर्दनाक हादसा, पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मासूम की मौत

यह भी पढ़ें:पानी में समा गई चार जिंदगी, बुझ गये घर के चिराग! सगे भाई-बहन समेत चार बच्चों की मौत से दहला गोड्डा

यह भी पढ़ें:चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अवैध कोयला खदान से निकाला गया बालक का शव, कोयला माफियाओं की तलाश तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details