बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पिकअप ने बच्चे को रौंदा, आक्रोशित लोगों एनएच जाम कर की तोड़फोड़

Motihari News: बिहार के मोतिहारी सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते हुए तोड़फोड़ की. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी सड़क हादसे में बच्चे की मौत
मोतिहारी सड़क हादसे में बच्चे की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2024, 9:27 PM IST

मोतिहारीःबिहार के मोतिहारी सड़क हादसे में बच्चे की मौत हो गई. घटना जिले के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में एनएच 28 A पर चंद्रहिया के समीप की है. अनियंत्रित पिकअप ने एक बच्चे को रौंद दिया. बच्चे की मौत घटनास्थल पर हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को क्षतिग्रस्त कर दिया. शव को एनएच को जाम कर दिया और मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे.

मोतिहारी में बच्चे की मौतः जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम खत्म करवाया. मृत बच्चे की पहचान पिपराकोठी थाना क्षेत्र के जीवधारा मलाही टोला निवासी वीरेंद्र सहनी के दस वर्षीय पुत्र सागर कुमार के रूप में हुई है. सागर कुमार चंद्रहिया के नजदीक पैदल एनएच पार कर रहा था. उसी दौरान पिपराकोठी की दिशा से तीव्र गति में आ रहा पिकअप अनियंत्रित हो गया और पिकअप ने सागर को रौंद दिया.

चालक मौके से फरारः घटना के बाद चालक पिकअप छोड़ फरार हो गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप को बांस पत्थर और लाठी डंडा से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. मृतक के शव को एनएच पर रखकर जाम कर दिया. पिपराकोठी थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि पिकअप के टक्कर से एक बच्चे की मौत हो गई है.

"हादसे में बच्चे की मौत हो गई है. आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया था. ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पिकअप को जब्त कर लिया गया है. चालक की पहचान की जा रही है."-खालिद अख्तर, थानाध्यक्ष, पिपराकोठी

यह भी पढ़ेंःमोतिहारी में जमीन को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने चाचा को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details