उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में तेज रफ्तार का कहर, अज्ञात वाहन ने बच्चे को कुचला, मौके पर गई जान - Car Hit Child Roorkee

Unknown Vehicle Hit Child in Roorkee रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन ने एक मासूम की जान ले ली. मासूम सड़क किनारे खड़ा था. जिसे वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. अब पुलिस आरोपी वाहन चालक को खोज रही है.

Child Died Due to Unknown Vehicle Hit
रुड़की में तेज रफ्तार का कहर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 28, 2024, 10:05 PM IST

रुड़की: हरिद्वार हाइवे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 9 साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस अब बच्चे को टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खुशीपूरा गांव निवासी कुछ मजदूर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के पास एक गन्ने की चरखी पर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि एक मजदूर का 9 साल का बच्चा नदीम हरिद्वार हाईवे पर खड़ा था. तभी तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने नदीम को टक्कर मार दी. जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के होश फाख्ता हो गए. वहीं, वाहन से टक्कर लगने के बाद नदीम की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, नदीम को टक्कर मारने के बाद चालक वाहन लेकर भाग गया.

उधर, हादसा होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद हादसे की जानकारी मंगलौर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली से पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस की टीम ने नदीम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया. वहीं, नदीम के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं. पुलिस अब टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन और चालक की तलाश कर रही है.

"बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. अब टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है." -अमरचंद शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, मंगलौर कोतवाली

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details