जींद:हरियाणा के जींद में बच्चे की मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि एकलव्य स्टेडियम के नजदीक बच्चा खेल रहा था. खेलते समय सवीर में गिरकर डूबने से बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे के पिता ने आरोप लगाया है कि सीवर पर ढक्कन नहीं था. संबंधित विभाग तथा ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हो गई. सिविल लाईन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
'खेलते समय सीवर में गिरा बच्चा': पुलिस को दी शिकायत में राजू ने बताया कि वे नागौर राजस्थान का रहने वाला है. एकलव्य स्टेडियम के निकट झुग्गी डालकर परिवार के साथ एक हफ्ते से रह रहा है. गत दिवस वह पत्नी के साथ सूखी मेथी बेचने के लिए फेरी लगाने गया हुआ था. झोपड़ी में राजू के तीन छोटे-छोटे बच्चे थे. तीनों बच्चे गेंद के साथ खेल रहे थे. उसी दौरान गेंद सीवर में गिर गई और राजू का साढ़े तीन साल का बेटा जयदेव गेंद निकालने के लिए सीवर में झुका तो वह अंदर गिर गया.
'अस्पताल में तीन साल के बच्चे की मौत': काफी देर बाद जयदेव को बेसुध हालत में सीवर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद तुरंत नागरिक अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया. जहां बच्चे की मौत हो गई. शुक्रवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया. जहां पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.