गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से बड़ी खबर आ रही है. जहां चर्चित डॉक्टर जेजे शरण के कार से 14 वर्षीय बच्चे काशव बरामद हुआ है. इस घटना से हड़कंप मच गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के नगर थाना क्षेत्र के जनता सिनेमा रोड स्थित डॉक्टर के क्लीनिक के पास की है. सूचना पर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.
"स्थानीय लोगों के सूचना पर एक बच्चे के शव बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. परिजनों से आवेदन देने की बात कही गई है. आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी." -प्रांजल, सदर एसडीपीओ
डॉक्टर की कार से बच्चे का शव बरामद:मृतक की पहचान मोतिहारी जिले के केसरीया थाना क्षेत्र के ताजपुर पटखौलिया गांव निवासी रामाधार पंडित के 14 वर्षीय बेटे कृष्णा कुमार के रूप में की गई. दरअसल, बताया जाता है की मृतक पिछले दो साल से जनता सिनेमा रोड स्थित जेजे शरण डॉक्टर के घर काम करता था. परिजनों ने बताया की डॉ द्वारा 12 बजे उसके पिता के मोबाइल पर फोनकर बताया की आपने बेटा को लेकर जाइए. परिजनों ने पूछा तो डॉक्टर ने बताया की उसकी मौत हो गई है.
परिजनों में आक्रोश:बेटे की मौत की खबर सुनकर मोतिहारी से मृतक के पिता समेत अन्य लोग डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बताया की लाश उसने गाड़ी में ही रखा गया है. गाड़ी में जब देखा गया तो बच्चे का शव पाया गया. शव को देखते ही परिजन आक्रोशित हो गये. इसके बाद मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.
"लड़का नशा करता था ओवर डोज लेने के कारण उसकी मौत हुई होगी. बच्चे के पिता जबरन यहां रख कर चले गए थे. उसे अपने मैडम के पास देखभाल के लिए रखे थे.अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे लेकर क्लीनिक पर आए थे. इलाज किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. जिसे गाड़ी में रखकर घर लेकर जाने वाले थे तभी परिजन यहां पहुंच गए."-जेजे शरण, डॉक्टर