बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल खुले कुछ ही दिन हुए हैं. स्कूल में अभी ठीक से पढ़ाई भी शुरू नहीं हुई कि मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. बिलासपुर केनिजी स्कूल के टीचर पर छात्र से मारपीट करने का आरोप लगा है. बच्चे और परिजनों ने आरोप लगाया कि मामूली बात पर आरोपी टीचर ने बच्चे को बाथरूम ले जाकर पिटाई की.
7वीं के बच्चे के साथ टीचर ने मामूली बात पर की मारपीट: मामला बिलासपुर शहर के एक प्राइवेट स्कूल का है. जहां कक्षा 7वीं के बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. बच्चे ने बताया "क्लास के दूसरे बच्चे ने किसी बात की झूठी शिकायत टीचर से कर दी जिसके बाद टीचर उसे पकड़कर बाथरूम ले गए और उसे बुरी तरह पीटा.
स्कूल में बच्चे को पीटने की घटना का पता चलने के बाद छात्र के पैरेंट्स स्कूल पहुंचे गए और स्कूल के शिक्षक अर्पण और प्रबंधन पर छात्र के साथ अमानवीय व्यवहार करने का आरोप लगाया. बच्चे के परिजनों का कहना है कि घटना को छुपाने की कोशिश स्कूल प्रबंधन की तरफ से की जा रही है. टीचर की शिकायत पुलिस में नहीं करने का दबाव बनाने का आरोप भी परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया है.