करौली: चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ गुरुवार को करौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उनके साथ निरीक्षण दल मौजूद रहा. निरीक्षण दल ने जिले भर के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान करौली जिला अस्पताल और हिंडौन अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल मिला. इस पर प्रमुख शासन सचिव भड़क गईं और उन्होंने पीएमओ को फटकार लगाते हुए सुधार करने की हिदायत दी. खास बात यह रही कि कोई भी कर्मचारी दोनों अस्पतालों में ड्रेस कोड में नहीं मिला. इस पर उच्च अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सफाई-व्यवस्था को लेकर भड़कीं प्रमुख शासन सचिव, पीएमओ को लगाई फटकार : दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर गुरुवार को करौली दौरे पर रहीं. गायत्री राठौड़ ने जैसे ही करौली मेडिकल कॉलेज में रिव्यू बैठक की शुरुआत की तो उनको निरीक्षण दल ने हिंडौन अस्पताल और करौली जिला अस्पताल की अवस्थाओं के बारे में बताया.