राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: Karauli Medical Department : सफाई-व्यवस्था को लेकर भड़कीं प्रमुख शासन सचिव, पीएमओ को लगाई फटकार

करौली में प्रमुख शासन सचिव ने चिकित्सा अधिकारियों के ली रिव्यू बैठक. सफाई-व्यवस्था को लेकर भड़कीं सचिव ने पीएमओ को लगाई फटकार.

Review Meeting of Medical Officers
प्रमुख शासन सचिव की अहम बैठक (ETV Bharat Karauli)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

करौली: चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ गुरुवार को करौली दौरे पर रहीं. इस दौरान उनके साथ निरीक्षण दल मौजूद रहा. निरीक्षण दल ने जिले भर के चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान करौली जिला अस्पताल और हिंडौन अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल मिला. इस पर प्रमुख शासन सचिव भड़क गईं और उन्होंने पीएमओ को फटकार लगाते हुए सुधार करने की हिदायत दी. खास बात यह रही कि कोई भी कर्मचारी दोनों अस्पतालों में ड्रेस कोड में नहीं मिला. इस पर उच्च अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

सफाई-व्यवस्था को लेकर भड़कीं प्रमुख शासन सचिव, पीएमओ को लगाई फटकार : दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देश पर गुरुवार को करौली दौरे पर रहीं. गायत्री राठौड़ ने जैसे ही करौली मेडिकल कॉलेज में रिव्यू बैठक की शुरुआत की तो उनको निरीक्षण दल ने हिंडौन अस्पताल और करौली जिला अस्पताल की अवस्थाओं के बारे में बताया.

चिकित्सा अधिकारियों के रिव्यू बैठक (ETV Bharat Karauli)

पढ़ें :Rajasthan: धौलपुर में कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी, मौके पर कराई सफाई

दल ने बताया कि करौली के जिला अस्पताल में शौचालय में कई दिनों से ताला लगा हुआ है और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर उन्होंने पीएमओ डॉक्टर रामकेश मीणा से जानकारी ली तो पीएमओ ने अनभिज्ञता जताई. इस पर प्रमुख शासन सचिव भड़क गईं. उन्होंने पीएमओ को फटकार लगाते हुए आगामी दिनों में निरीक्षण करने की बात कहते हुए व्यवस्था में सुधार करने की सख्त हिदायत दी. साथ ही डिलीवरी रूम सहित अस्पताल परिसर में सफाई-व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details